जनमानस शेखावाटी संवाददाता : श्रवण कुमार फगेडिया
सीकर : सीकर शहर की कॉलोनियों एवं बाजार की सड़कों पर इन दिनों कचरे का ढेर लगा हुआ है। शहर की सड़कों पर लगभग 150 टन कचरा जगह जगह बिखरा पड़ा है जो सीकर नगर परिषद द्वारा चलाये गए स्वछता अभियान के दावों की पोल खोल रहा है। दीपावली के बाद शहर की कई कॉलोनियों मे सफाई व्यवस्था चरमरा गई है हालांकि नगर परिषद के अधिकारियों ने दीपावली पर कार्मिको के अवकाश होने के बाद भी अतिरिक्त कर्मचारी लगाने की बात कही लेकिन जब जनमानस शेखावाटी के संवादाता ने ग्राउंड रिपोर्टिंग की तो हैरान करने वाली सच्चाई सामने आई।
शहर मे रामलीला मैदान, रोडवेज बस डिपो, चांदपोल गेट, तबेला बाजार, जाट बाजार, स्टेशन रोड, लक्ष्मी मार्केट, आदि कई जगहो पर कचरे के ढेर लगे मिले। शहर मे कई जगह पर कचरे के कारण नालिया बंद होने से गंदा पानी सड़क पर आ गया। पोलो ग्राउंड क्षेत्र मे नालियों का पानी सड़क पर बह रहा है जिससे राहगीरो को काफी असुविधा हो रही है। हालांकि शहर की नवलगढ़ रोड, कलेक्ट्रेट रोड, एवं सिल्वर जुबली रोड पर सफाई व्यवस्था ठीक मिली।
ग्राउंड पर जाने पर कुछ जगह जे सी बी से ट्रोलियो मे कचरा डालते कर्मचारी भी मिले जो पुरा कचरा ना उठाकर, जितना मशीन का बोकेट उठा सकता हैं उतना ही उठाते नज़र आये। बाकी कचरा वही छोड़ दिया गया। कुछ जगहो पर सफाई होने के बाद भी लोगो ने अपनी दुकानों एवं घरों से कचरा लाकर वापिस ढेर बना दिया।
इस बार दिवाली के बाद सफाई ना होने के कारण शहर की मुख्य सड़क, बाजार एवं कॉलोनियों मे जगह जगह कचरे के लगे होने के कारण शहर में बदबु, वायु प्रदूषण, डेंगू एवं मलेरिया के मरीजो की संख्या भी बढ़ रही है। यदि नगर परिषद के कर्मचारी प्रतिदिन नियमित रूप से सफाई करे तो इस समस्या से निजात मिल सकती है।