[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बॉर्डर पार करते पाकिस्तानी युवक को पकड़ा:जीरो लाइन क्रॉस कर भारतीय इलाके में घुस आया था; जेआईसी के लिए भिजवाया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यश्रीगंगानगर

बॉर्डर पार करते पाकिस्तानी युवक को पकड़ा:जीरो लाइन क्रॉस कर भारतीय इलाके में घुस आया था; जेआईसी के लिए भिजवाया

बॉर्डर पार करते पाकिस्तानी युवक को पकड़ा:जीरो लाइन क्रॉस कर भारतीय इलाके में घुस आया था; जेआईसी के लिए भिजवाया

श्रीगंगानगर : श्रीगंगानगर जिले के श्रीकरणपुर के नग्गी इलाके में बीएसएफ ने एक पाकिस्तानी युवक को पकड़ा है। सीमा पार कर भारतीय सीमा में घुसने का प्रयास कर रहे पाकिस्तानी युवक को गिरफ्तार किया गया है।

युवक जीरो लाइन क्रॉस करके भारतीय सीमा क्षेत्र में आ गया था। हालांकि उसने फैंसिंग क्रॉस नहीं की थी। बीएसएफ ने उसे ललकारा तो वह रुक गया। इस पर उसे पकड़कर बीएसएफ पोस्ट पर लाया गया।

युवक नहीं दे रहा ज्यादा जानकारी

यह पाकिस्तानी युवक 1 नवंबर काे पकड़ा गया था। बीएसएफ ने पूछताछ के बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी। सोमवार को बीएसएफ और पुलिस दोनों ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि युवक अभी अपने बारे में ज्यादा कुछ नहीं बता रहा है।

बीएसएफ सूत्रों ने बताया कि शुरुआती तौर पर युवक अपने बारे में कुछ भी नहीं बता रहा है। उसने अपने नाम और वह पाकिस्तान में कहां का रहने वाला है, इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। उन्होंने बताया कि युवक बोल और सुन सकता है, लेकिन अपने बारे में कुछ बता नहीं रहा है।

ज्वाइंट इन्क्वायरी के दौरान मेडिकल जांच भी होगी

एसपी गौरव यादव ने बताया कि ज्वाइंट इन्क्वायरी के दौरान युवक की मेडिकल जांच भी करवाई जाएगी। हालांकि बीएसएफ ने अब तक युवक का कोई फोटो वीडियो जारी नहीं किया है, लेकिन दैनिक भास्कर ने प्रयास कर युवक का फोटो जुटाया है।

Related Articles