हर्ष पहाड़ी पर श्रद्धालुओं से भरी ओवरलोड मैटाडाेर पलटी,40 घायल:हरियाणा से जीणमाता-हर्ष भैरूंजी के दर्शन करने आए थे, 1 की हालत गंभीर सीकर13 मिनट पहले
हर्ष पहाड़ी पर श्रद्धालुओं से भरी ओवरलोड मैटाडाेर पलटी,40 घायल:हरियाणा से जीणमाता-हर्ष भैरूंजी के दर्शन करने आए थे, 1 की हालत गंभीर सीकर13 मिनट पहले
सीकर : सीकर जिले के पर्यटक स्थल हर्ष पर्वत पर भैरूंजी के दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी मैटाडोर पलट गई। मैटाडोर में सवार 40 श्रद्धालु घायल हो गए। घायलों को 108 एंबुलेंस गाड़ियों की मदद से SK जिला अस्पताल की ट्रॉमा यूनिट लाया गया। सभी घायलों का इलाज किया गया। हादसे में मैटाडोर के नीचे दबने के कारण एक युवक को गंभीर चोटें आई हैं। जेसीबी क्रेन की मदद से मैटाडोर को ऊंचा करके युवक मंदीप सिंह(17) को निकाला गया।
घटना की सूचना मिलने के बाद मात्र 8 मिनट में 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई। मैटाडोर में सवार सभी श्रद्धालु हरियाणा के फतेहाबाद जिले के किरड़ावण और खैराती खेड़ा गांव के निवासी हैं, सभी आपस में रिश्तेदार हैं। ये लोग खेतड़ी(झुंझुनूं) के खरखड़ा गांव में स्थित भैरूंजी महाराज के दर्शन करके आए थे। ये श्रद्धालु जीणमाता के धाेक लगाने के बाद हर्ष पहाड़ी पर स्थित भैरूंजी के दर्शन करने जा रहे थे।
सदर सीआई इंद्रराज मारोड़िया ने बताया कि ओवरलोड होने के कारण अस्थाई चौकी के पुलिस स्टाफ ने मैटाडोर ड्राइवर को पहाड़ी की बजाय सीकर की तरफ जाने काे कहा। मैटाडोर पहाड़ी से उतर रही थी, तभी पहाड़ी चढ़ रही एक एसयूवी को साइड देने के चक्कर में मैटाडोर के ड्राइवर ने साइड ली तो मैटाडोर के ब्रेक फेल हो गए और गाड़ी पलट गई। ऊंचाई ज्यादा नहीं होने के कारण हादसे में घायल हुए 20 श्रद्धालुओं को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
ट्रॉमा यूनिट इंचार्ज डॉ. कमल बाटड़ ने बताया कि हर्ष पहाड़ी की चढ़ाई पर सीकर रोड पर दूसरे घुमाव में ये हादसा हुआ। सूचना मिलते ही दो 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची। 108 एंबुलेंस पायलट महिपाल नेहरा ने बताया कि ईएमटी अनिल कुमार नारनोलिया ने घायलों की मौके पर फर्स्ट एड की और इसके बाद घायलों को सीकर एसके हॉस्पिटल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया। घायलों में निर्मला, सोनिया, अंगूरी, राजकुमार, बिमला, मानसी, चंदाराम, धर्मपाल, रामपाल और कृष्णा के ज्यादा चोटें आई हैं। अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
2 राज्य, 6 जिलों की सीमा क्रॉस कर गई ओवरलाेड मैटाडोर
ओवरलोड मैटाडोर में 40 से ज्यादा सवारियां थीं। क्षमता से ज्यादा भरी हुई मैटाडोर हरियाणा के फतेहाबाद से निकलने के बाद सीकर की हर्ष पहाड़ी पर ब्रेक फेल होकर पलट गई। इस दौरान ओवरलोड मैटाडोर राजस्थान और हरियाणा की सीमा, हरियाणा के 4 तथा राजस्थान के 2 जिलों से होकर गुजरी लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों ने कोई ध्यान नहीं दिया। हर्ष पहाड़ी पर चढ़ते समय अस्थाई चौकी के पुलिसकर्मियों ने टोका और सीकर की तरफ जाने को कहा, इसके बाद पहाड़ी से उतरते समय ब्रेक फेल होने के कारण हादसा हो गया।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 2017040


