जयपुर : जयपुर में पटाखों की चिंगारी के कारण छह महीने पहले खरीदी कार जल गई। कार का सिक्योरिटी अलार्म बजने पर आसपास के लोग घर से बाहर निकले को आग का पता चला। कार मालिक को आग के बारे में बताया। इसके बाद कार पर पानी डालकर आग को बुझाया गया। घटना शिप्रापथ थाना इलाके की एसएफएस कॉलोनी की है।
कार मालिक सुरेन्द्र ने बताया- छह माह पहले ही क्रेटा कार खरीदी थी। कार को दीपावली के दिन साफ कर घर के बाहर खड़ा किया हुआ था। कार पर धूल न लग जाए, इसे लेकर कार को कवर से ढका हुआ था। संभावना है कि 31 अक्टूबर और 1 नवंबर की दरमियानी रात करीब साढ़े 3 बजे कार के कवर पर पटाखे और रौकेट की चिंगाई गिरी। इससे कवर ने आग पकड़ ली। देखते ही देखते कार आग की चपेट में आ गई।
शीशा टूटने पर सिक्योरिटी अलार्म बजा
कार कवर के कारण चारों तरफ से जलने गली। इससे हीट पैदा हुई। सबसे पहले कार का एक शीशा टूटा। शीशा टूटने पर सिक्योरिटी अलार्म बजने लगा। इससे पड़ोसी कार के अलार्म को सुनकर बाहर आये। आग लगी हुई देखकर उन्होंने शोर किया। दमकल को जानकारी दी। हमें कार में आग लगने की जानकारी मिली तो पानी डालकर बुझाने का प्रयास किया। कार का पीछे का पूरा हिस्सा और प्लास्टिक जल गया। इससे कार में भारी नुकसान हुआ हैं।
अलार्म नहीं बजता तो पूरी कार राख हो जाती
स्थानीय निवासी राजेश ने बताया- शीशा फूटने से कार का अलार्म बजा। अगर शीशा नहीं फूटा होता तो अलार्म नहीं बजता। इससे कार में आग की जानकारी किसी को नहीं लगती। कार पूरी तरह से जल जाती। अभी तक केवल चिंगारी से आग लगने की ही जानकारी सामने आई है।