बाड़मेर : बीएसएनएल के वाई-फाई उपभोक्ताओं के लिए खुश खबर है। उपभोक्ताओं की मोबाइल डाटा पर निर्भरता खत्म करने तथा उन्हें बेहतर इंटरनेट सुविधा देने के लिए बीएसएनएल सर्वत्र वाई-फाई सेवा शुरू कर दी है। इसमें उपभोक्ताओं को अपने घर और दफ्तर से बाहर देश के किसी भी शहर व गांव जहां बीएसएनएल वाई-फाई उपलब्ध है, वहां अपना वाई-फाई उपयोग करने की सुविधा मिलेगी। इसके लिए उपभोक्ता को बीएसएनएल के वाई-फाई राेमिंग पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। खास बात ये है कि इस सेवा के लिए उपभोक्ता को कोई अतिरिक्त पैसे भी नहीं देने पड़ेंगे।
उपभोक्ता को सिर्फ अपने मौजूदा एफटीटीएच वाई-फाई प्लान के साथ बीएसएनएल के वाई-फाई रोमिंग पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। बता दें कि बीएसएनएल के वाई-फाई प्लान अन्य सर्विस की तुलना में किफायती हैं। 499 रुपए में उपभोक्ता को 60 एमबीपीएस की इंटरनेट स्पीड मिलती है।
प्लान के मुताबिक उपभोक्ता को मिलेगी इंटरनेट की स्पीड
अपने घर या दफ्तर से दूर किसी अन्य वाई-फाई से जुड़ने पर भी उपभोक्ता को अपने प्लान के मुताबिक ही इंटरनेट स्पीड मिलेगी। जिस वाई-फाई से उपभोक्ता जुड़ेगा उसके उपभाेक्ता काे इसका काेई खर्च नहीं देना हाेगा।
अपने नंबर से पोर्टल पर कराना होगा रजिस्ट्रेशन
वाई-फाई रोमिंग पोर्टल portal.bsnl.in/ftth/ wifiroaming पर रजिस्टर्ड वाई-फाई नंबर के साथ रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके लिए पोर्टल पर बिना शून्य लिखे एसटीडी कोड के साथ वाई-फाई का नंबर तथा रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज कराना होगा। इसके बाद एक पासवर्ड बनाना होगा, जिससे उसकी वर्चुअल आईडी बन जाएगी।
आईडी बनने के बाद कंफर्मेशन मैसेज आएगा। इसके बाद उपभोक्ता भारत में कहीं भी जहां बीएसएनएल वाई-फाई नेटवर्क उपलब्ध है, वहां अपना वाई-फाई इस्तेमाल कर सकेगा। उपभोक्ता जब भी अपने वाई-फाई से दूर से किसी अन्य नेटवर्क के करीब होगा तब मोबाइल पर सर्वत्र वाई-फाई का ऑप्शन दिखाई देगा, जिस पर क्लिक करते ही वह अपने वाई-फाई से इंटरनेट इस्तेमाल कर पाएगा।