[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मुरारीलाल बोले-लोग मुझसे कहते हैं, आप मिले हुए हो:मैं दोगला नहीं, चैलेंज पर टिकट लाया; चुनाव हारे तो शर्म की बात होगी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़दौसाराजस्थानराज्य

मुरारीलाल बोले-लोग मुझसे कहते हैं, आप मिले हुए हो:मैं दोगला नहीं, चैलेंज पर टिकट लाया; चुनाव हारे तो शर्म की बात होगी

मुरारीलाल बोले-लोग मुझसे कहते हैं, आप मिले हुए हो:मैं दोगला नहीं, चैलेंज पर टिकट लाया; चुनाव हारे तो शर्म की बात होगी

दौसा : दौसा विधानसभा उपचुनाव में जीतने के लिए पार्टियों ने पूरी ताकत झोंक दी है। दौसा से कांग्रेसी सांसद मुरारीलाल मीणा ने रविवार को लवाण में एक जनसभा में कहा- सभी कार्यकर्ता दिन-रात एक करके कांग्रेस के लिए काम करो और मेरे से भी ज्यादा वोटों से डीसी(दौसा प्रत्याशी दीनदयाल बैरवा) को चुनाव जिताएं। किसी प्रकार के लालच और भ्रम में नहीं आना है।

मीणा ने रविवार को लवाण में कांग्रेस प्रत्याशी दीनदयाल बैरवा के चुनाव कार्यालय की उद्घाटन सभा को संबोधित करते हुए यह बात कही।

अगली बार राज कांग्रेस का ही आएगा और यदि चुनाव हार गए तो हम सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए बड़े शर्म की बात होगी। एक कार्यकर्ता ने मुझे रात में फोन करके पूछा कि साहब वोट किसे देना है तो मैं सभी को कह देना चाहता हूं कि मुरारीलाल मीणा दोगला नहीं है। मैं चैलेंज पर टिकट लेकर आया हूं। इसलिए सबकी जिम्मेदारी बनती है कि डीसी का साथ दें।

दौसा सांसद मुरारीलाल मीणा लवाण में जनसभा को संबोधित करते हुए।
दौसा सांसद मुरारीलाल मीणा लवाण में जनसभा को संबोधित करते हुए।

बोले- कुछ लोग कहते हैं, साहब आप तो मिले हुए हो

मीणा ने कहा- कई लोग मुझसे कहते हैं कि साहब आप तो मिले हुए हो। भाजपा के लोग कुछ भी कह सकते हैं, मेरे नाम से फोन कर भ्रमित कर सकते हैं। कोई कहेगा डीसी तो पायलट का आदमी है, कोई गहलोत का तो कोई मेरा बताएगा। इन बातों के अलावा भाजपा के पास तिल्ली में तेल भी नहीं है। गौरतलब है कि पिछले दिनों दौसा में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी कहा था कि दौसा में मैच फिक्सिंग की दिल्ली तक चर्चा है।

सांसद ने कहा- नामांकन सभा में पूर्व सीएम अशोक गहलोत व प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा आए थे, लेकिन यह टिकट सभी नेताओं की सहमति से दिया गया है। बीजेपी की विचारधारा के लोग कहते हैं कि हम गरीबों के रखवाले हैं, लेकिन कांग्रेस के टिकट वितरण से एक मैसेज जाता है कि जो कार्यकर्ता पार्टी के लिए समर्पित होकर काम करता है, पार्टी भी उसका ध्यान रखती है।

प्रत्याशियों का एनालिसिस करके वोट दें

सांसद ने कहा- भाजपा सरकार के पिछले 10 महीने के कार्यकाल और प्रत्याशियों का एनालिसिस करके वोट दीजिए। कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री दौसा आए थे, जो लिस्ट पढ़कर सड़कों के विकास के बारे में बता रहे थे। अगले दिन कांग्रेस की मीटिंग में मैंने कहा कि भाजपा वाले क्या काम गिना रहे हैं। वो तो कांग्रेस सरकार द्वारा बनाई गई सड़कों के गड्ढे ही भर देंगे तो मान लेंगे।

सांसद ने कहा- हम पेयजल समस्या के समाधान के लिए 6 हजार करोड़ का ईसरदा प्रोजेक्ट लेकर आए, लेकिन भाजपा सरकार बनते ही उसके कार्य की गति को धीमा कर दिया गया। कांग्रेस सरकार के वक्त की योजनाओं को बंद किया जा रहा है, इससे पूरे प्रदेश की जनता भाजपा के खिलाफ है।

दौसा सीट पर भाजपा की तरफ से जगमोहन मीणा उम्मीदवार है, जबकि कांग्रेस ने दीनदयाल बैरवा को टिकट दिया है।
दौसा सीट पर भाजपा की तरफ से जगमोहन मीणा उम्मीदवार है, जबकि कांग्रेस ने दीनदयाल बैरवा को टिकट दिया है।

मैं 51 हजार से जीता था, डीसी को ज्यादा से जिताओ

सांसद ने कहा- भाजपा प्रत्याशी के साथ सरकार है तो क्या हुआ, कितनी ही बेईमानी कर लेंगे पर वोटर कांग्रेस की पेटी भर देगा। मैं पहले विधानसभा चुनाव में 51 हजार वोट से चुनाव जीता था, उसे भी पार करके डीसी बैरवा को जिताओ।

चुनाव में सभी कार्यकर्ताओं को सावधान रहना होगा, क्योंकि भाजपा के लोग झूठे हैं और अफवाह फैलाते हैं। झूठे आश्वासन देंगे, लेकिन हम जब मिलकर क्षेत्र का विकास कराने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

Related Articles