[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीकर की गंभीर सड़क दुर्घटना की जाँच के संबंध में कमेठी गठित


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सीकर की गंभीर सड़क दुर्घटना की जाँच के संबंध में कमेठी गठित

सीकर की गंभीर सड़क दुर्घटना की जाँच के संबंध में कमेठी गठित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : श्रवण कुमार फगेडिया

सीकर : शासन सचिव एवं आयुक्त परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग शुचि त्यागी ने जिला कलेक्टर को निर्देश दिए है कि सीकर में 29 अक्टूबर 2024 को लक्ष्मणगढ़ में पुलिया के पास सालासर से लक्ष्मणगढ़ आ रही निजी बस के पुलिया से टकराने के कारण घटित हृदय विदारक सड़क दुर्घटना की विस्तृत जाँच जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के स्तर से करवाया जाना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि संयुक्त जाँच दल कमेठी में अतिरिक्त जिला कलेक्टर सीकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीकर, एनएच, एसएच के वरिष्ठ अधिकारी सीकर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सीकर, प्रादेशिक परिवहन अधिकारी सीकर सदस्य सचिव होंगे। उन्होंने बताया कि इस जाँच दल द्वारा सड़क दुर्घटना के समस्त पहलुओं की अविलंब विस्तृत जाँच यथा दुर्घटना के लिये उत्तरदायी व्यक्ति, सड़क निर्माण एवं उसके संधारण के लिए उत्तरदायी विभाग के उत्तरदायित्व निर्धारण, आपातकालीन चिकित्सा सहायता उपलब्ध होने की स्थिति तथा भविष्य में इस प्रकार की दुर्घटनाओं की पुनरावृति न हो, इस के लिए सुझाव, उपायों को भी जाँच रिपोर्ट में सम्मिलित कर रिपोर्ट 10 नवम्बर 2024 तक राज्य सड़क सुरक्षा प्रकोष्ठ की ईमेल आईडी [email protected] पर आवश्यक रूप से भिजवाया जाना सुनिश्चित करावें ताकि राज्य सरकार द्वारा इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही की जा सके।

Related Articles