खिरोड़ : कस्बे में मंगलवार शाम पंचायत कार्यालय के निकट लगे सिटी फीडर ट्रांसफार्मर में आग लग गई। ट्रांसफार्मर जल जाने से बिजली सप्लाई काफी देर तक बाधित रही। बिजली निगम के कर्मचारियों की सूचना पर दमकल मौके पर पहुंची लेकिन इससे 15 मिनट तक पानी सप्लाई शुरू नहीं हो सकी। इस पर ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड का विरोध किया। करीब 15 मिनट बाद दमकल से पानी शुरू होने पर आग पर काबू पा लिया गया। ट्रांसफार्मर में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
आग लगने के बाद सिटी लाइन से बिजली सप्लाई बंद हो गई। इससे घरों में लोगों को परेशानी हुई वहीं बाजार में भी व्यापारियों को भी भारी दिक्कत हुई। ग्रामीणों ने बताया कि ट्रांसफार्मरों के निकट से गुजर रही बिजली लाइन को ठीक करवाने के लिए निगम के उच्चाधिकारियों तक को कई बार अवगत करवाया गया है लेकिन समाधान नहीं हुआ है। देर तक बिजली गुल रही।