[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नकली डीएपी व उवर्रक का मामला; बीकानेर के बाद मंड्रेला में भी आरोपी की दुकान व गोदाम सीज


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़मंड्रेलाराजस्थानराज्य

नकली डीएपी व उवर्रक का मामला; बीकानेर के बाद मंड्रेला में भी आरोपी की दुकान व गोदाम सीज

नकली डीएपी व उवर्रक का मामला; बीकानेर के बाद मंड्रेला में भी आरोपी की दुकान व गोदाम सीज

मंड्रेला : नकली डीएपी मामले में रविवार को बीकानेर स्थित एक गोदाम पर कार्रवाई के बाद मंगलवार को मंड्रेला में नया बस स्टैंड स्थित एक दुकान व गोदाम को भी सीज कर दिया गया। बीकानेर व मंड्रेला स्थित गोदामों व दुकान का मालिक हमीरवास निवासी निकित लाम्बा बताया जा रहा है।

कृषि विभाग में संयुक्त निदेशक (कृषि विस्तार) प्रकाशचंद्र बुनकर ने बताया कि मंड्रेला में संचालित मरू कृषक हित इफको एफपीओ की दुकान पर उर्वरक में अनियमितता की जानकारी मिली थी। इस पर विभाग में सहायक निदेशक रणवीर सिंह पूनिया व सहायक कृषि अधिकारी विजय सिंह तथा चिड़ावा के कृषि निदेशक राधेश्याम पारीक को साथ लेकर उक्त दुकान पर पहुंचे तो वहां ताला लगा हुआ था। दुकान पर निकिता लाम्बा का नाम व नंबर लिखा देख उसे कॉल कर दुकान पर आने की बात कही तो उसने असमर्थता जताते हुए बुधवार को दुकान पर मिलने को कहा।

दुकान नहीं खुलने के कारण अधिकारी जांच नहीं कर पाए। इस पर अधिकारियों ने उक्त दुकान व गोदाम को ताला लगाकर सीज कर दिया। उल्लेखनीय है कि कृषि विभाग ने बीकानेर में बड़ी कार्यवाही की थी। बीकानेर की मयूर विहार कॉलोनी में एक गोदाम से नकली डीएपी व अन्य के 305 कट्टे जब्त किए थे।

गोदाम में मोलासेज पोटाश के 50 बैग, सागारिका के 3 बैग और 1900 खाली बैग के साथ दो सिलाई मशीन से पैकेज करते 10 श्रमिकों को भी पकड़ा। इस अवैध गोदाम को झुंझुनूं के हमीरवास निवासी निकित लांबा ने किराए पर लिया हुआ था। लाम्बा नकली डीएपी व अन्य सामग्री का यहां अवैध भंडारण व पैकेजिंग करवाता था।

Related Articles