[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सकों व कंपाउंडरों का जिला स्तर पर सम्मान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सकों व कंपाउंडरों का जिला स्तर पर सम्मान

उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सकों व कंपाउंडरों का जिला स्तर पर सम्मान

झुंझुनूं : दीपोत्सव पर्व का आगाज मंगलवार को धनतेरस से शुरू हुआ। आयुर्वेद विभाग द्वारा भगवान धन्वन्तरि की जयंती मनाई गई। समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले आयुर्वेद विभाग के 39 चिकित्सक, कंपाउंडर, नर्स, परिचारक व योग प्रशिक्षकों का सम्मान किया गया। आयुर्वेद उप निदेशक कार्यालय में आयोजित जिला स्तरीय समारोह के मुख्य अतिथि उप निदेशक डॉ. रमेश कुमार शर्मा थे।

अतिथि के रूप में सहायक निदेशक डॉ. रविंद्र कुमार, चिकित्सक संघ के जिलाध्यक्ष डॉ. मदनलाल सैनी, अलसीसर ब्लॉक के नोडल अधिकारी डॉ. अश्विनी कुमार थे। अतिथियों ने भगवान धन्वन्तरि के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम शुरू किया। वक्ताओं ने भगवान धन्वन्तरि के प्राकट्य दिवस के बारे में जानकारी दी। समारोह के लिए प्रत्येक ब्लॉक से चार जनों का चयन कर उन्हें प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. राजेंद्र कुमावत ने किया।

इस दौरान डॉ. रोहिताश जांगिड, डॉ. प्रवीण यादव, डॉ. प्रताप कुमावत, डॉ. रमा कस्वा, डॉ. अनामिका शर्मा, डॉ. रोहिताश सैनी, डॉ. बलराज, डॉ. चौथमल सैनी, डॉ. नितेश सैनी, डॉ. पंकज शर्मा, कंपाउडर नरेश यादव, मंजना कुमारी, मुकेश रेबारी, सुरेंद्र स्वामी, रणधीर सिंह, बृजमोहन आदि मौजूद थे।

Related Articles