खोया मोबाइल लौटा दिखाई ईमानदारी
खोया मोबाइल लौटा दिखाई ईमानदारी

बबाई : अहमदाबाद के इंजीनियर आदित्य पुत्र निलेश शाह अपने दोस्तों के साथ राजस्थान घूमने आया था। झुंझुनूं के चूणा चौक बस स्टैंड के पास सोमवार रात दोस्तों के साथ जा रहा था। एंड्रॉइड मोबाइल वहीं गिर गया। थोड़ी देर बाद रात करीब 10 बजे बबाई के नर्सिंग स्टूडेंट यश शर्मा को मोबाइल मिल गया। आदित्य शाह अपने परिचित को साथ लेकर बबाई आया तो यश शर्मा ने पुलिस थाने में एएसआई राजकुमार यादव व हैंड कांस्टेबल भोमाराम सैनी की मौजूदगी में उसे मोबाइल सौंप दिया।