जनमानस शेखावाटी संवाददाता : श्रवण कुमार फगेडिया
सीकर : खंडेला के कोटड़ी में रास्ते के विवाद को लेकर ग्रामीणों ने सीकर आईजी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने आईजी से जांच अधिकारी बदलने और निष्पक्ष जांच करवाने की मांग की।
पीड़िता सीता देवी ने बताया- गांव में उनका जमीन के रास्ते का विवाद चल रहा है। दूसरे पक्ष ने रास्ते में गेट लगा रखा है। इस मामले को लेकर दोनों पक्षों में कई बार विवाद भी हो चुका है और लड़ाई-झगड़ा भी हुआ है। महिला द्वारा खंडेला थाना में मामले की शिकायत भी दर्ज कराई गई थी। जिसकी जांच खंडेला के हेड कॉन्स्टेबल राजेंद्र सिंह द्वारा की जा रही है।
आरोप है- जांच अधिकारी राजनीतिक प्रभाव के चलते प्रकरण की सही तरीके से जांच नहीं कर रहा। जबकि उल्टा दूसरे पक्ष के साथ मिलकर महिला को धमका रहा है और झूठा मुकदमा दर्ज करने को कह रहा है। जांच अधिकारी पर मामले में राजीनामा करने का दबाव भी बनाया जा रहा है।
महिला के परिजनों का कहना- महिला जांच अधिकारी से मानसिक रूप से परेशान है। इसलिए प्रकरण की निष्पक्ष जांच के लिए जांच थोई, सीकर, रानोली या रींगस थाने में ट्रांसफर कर दी जाए।