सीकर में LIC एजेंट सड़कों पर:बोले- कमीशन बढ़ाने की बजाय कम कर दिया, काली पट्टी बांधकर मनाएंगे दीपावली
सीकर में LIC एजेंट सड़कों पर:बोले- कमीशन बढ़ाने की बजाय कम कर दिया, काली पट्टी बांधकर मनाएंगे दीपावली

सीकर : भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के अभिकर्ता संगठन की ओर से अनेक मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट स्थित एलआईसी ऑफिस के बाहर-विरोध प्रदर्शन किया गया। एजेंटों ने कार्यलय के बाहर एलआईसी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

डिवीजन सेक्रेटरी शिवदयाल योगी ने बताया- आज पूरा देश दीपावली मनाने की तैयारी कर रहा है लेकिन एलआईसी के एजेंट सड़कों पर हैं। एजंटों को बदौलत ही आज एलआईसी सीकर में शिखर पर है। एजेंटों ने रात दिन मेहनत कर एलआईसी को सिंचने का काम किया है। उन्होंने कहा- 1956 से लेकर आज तक एलआईसी में काम करने वाले हर अधिकारी, हर कर्मचारी का वेतन बढ़ा है लेकिन एलआईसी के एजेंट का एक पैसा भी कमीशन आज तक नहीं बढ़ा।
शिवदयाल योगी ने बताया- एलआईसी एजेंट का कमीशन बढ़ाने की बजाय अधिकारियों ने उल्टा 1 अक्टूबर 2024 से 20% कमीशन कम कर दिया। इसके साथ ही एलआईसी ने यह भी कहा- अगर 5-6 साल से पहले कोई कस्टमर एलआईसी की पॉलिसी बंद कर देता है तो उसका कमीशन एजेंट से ही रिकवर किया जाएगा। एलआईसी हर दिन अपनी मनमानी कर रही है। अब एजेंटों के खिलाफ भी कानून बना दिया गया है।
एजेंटों ने कहा- आज पूरे देश के एलआईसी एजेंट सड़कों पर हैं। आज भारतीय सरकार की पंचवर्षीय योजना एलआईसी की वजह से चल रही है।एजेंटों ने एलआईसी में इतना पैसा इकट्ठा किया। एजेंटों ने कहा- एलआईसी द्वारा जब-तक यह काले कानून वापस नहीं लिए जाते तब तक एजेंट सड़कों पर रहेंगे और इस बार काली पट्टी बांधकर दीपावली मनाएंगे।