खेतड़ी नगर : सिंघाना में नानूवाली बावड़ी तक बनने वाली सड़क आमजन के लिए परेशानी का सबब बन रही है। निर्माण कार्य करने वाली कंपनी ने एक साइड से सड़क को तोड़कर अधर में काम छोड़ दिया। राष्ट्रीय राज मार्ग को लेकर ग्रामीणों ने सामाजिक कार्यकर्ता रमेश कुमार के नेतृत्व में उड़ती धूल मिट्टी को लेकर सड़क पर विरोध प्रदर्शन किया।
विरोध कर रहे ग्रामीणों ने बताया-पिछली कुछ सालों से सड़क की हालत इतनी खराब हो गई है कि पूरे दिन भर धूल मिट्टी उड़ती रहती है। सड़क की समस्या को लेकर कई बार प्रशासन को लिखित व मौखिक अवगत करवा दिया गया, पर कोई सुनवाई नहीं हो रही। सड़क पर उड़ती धूल मिट्टी से लोगो में अनेक प्रकार की भयावह बीमारियां होने लगी है और आए दिन दुर्घटनाएं होने हो रही हैं। आमजन की समस्या पर प्रशासन कोई सुध लेने को तैयार नहीं मात्र अपनी सड़क नहीं होने का हवाला देकर अपनी जिम्मेदारियाेें से पल्ला झाड़ रहा है।
मामले में सामाजिक कार्यकर्ता रमेश कुमार ने अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय राज मार्ग एनएचएआई खंड चूरू से मुलाकात कर ठेका कंपनी द्वारा आजाद मार्किट से मुख्य बस स्टैंड तक सड़क की कुछ दूर तक खुदाई कर बीच में काम बंद करने और जर्जर सड़क की मौजूदा स्थिति से विभाग को अवगत करवाते हुए लिखित ज्ञापन दिया, लेकिन उड़ती धूल मिट्टी ने आम जन राहगीरों का हाल बेहाल कर दिया।
इस दौरान ग्रामीणों ने जल्द से जल्द सड़क निर्माण कर जर्जर सड़क बनाने की मांग की। ग्रामीणों ने उड़ती धूल मिट्टी से निजात नहीं मिलने और जर्जर सड़क निर्माण कार्य पूरा नहीं होने पर बड़े जन आंदोलन की चेतावनी दी है।
इस मौके पर विक्रम मानोता, संजय जींदड, मनोज जैदिया, बिनोद सारवान, सूरज, राजेश, विकास, रितिक, सोनु, अमन, छोटी देवी, कृष्णा देवी, सुमन देवी सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।