जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर लोहिया कालेज चूरु के बीएससी सांईस के1997 बैच की एलूमनी 2024 का आयोजन सनसिटी हॉटल में किया गया। इस अवसर पर एलूमनी मीट में नये जुड़े साथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान ग्रुप के साथियों ने रंगारंग प्रस्तुतियां पेश की। एलूमनी मीट में मुश्ताक खान, राकेश भाकर, डॉ जे बी खान, जितेन्द्र शर्मा, सर्वेश वर्मा, हेमन्त वर्मा, किशन सैनी, धर्मवीर माहिच, जयशंकर, सांवरमल, रामनिवास, विनोद, सूबे सिंह, जयप्रकाश, रवि, राजेन्द्र राजपुरोहित, किशन, नीलेश, सत्यनारायण इत्यादि सदस्यों ने गीत और गजलों से समां बांध दिया। सदस्यों को मिनी जैसलमेर पर भ्रमण कराया गया। समापन सत्र् में सभी सदस्यों का आदित्य रिर्सोट में प्रतीक चिह्न और मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया। संचालन मोहन सोनी ने किया।