एसडीएम बिजेंद्र सिंह ने आरओबी निर्माण को लेकर किया मौका मुआयना
एसडीएम बिजेंद्र सिंह ने आरओबी निर्माण को लेकर किया मौका मुआयना

चूरू : जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा के निर्देशानुसार चूरू एसडीएम बिजेंद्र सिंह ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर अग्रसेन नगर रेलवे क्रॉसिंग पर प्रस्तावित आरओबी निर्माण कार्य को लेकर डिस्कॉम कार्यालय परिसर के पास मौका देखकर अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के लिए कहा। उन्होंने आरओबी निर्माण के लिए अतिक्रमण चिन्हीकरण कर आवश्यकता अनुसार भूमि आवंटन कर निर्माण कार्य को लेकर निर्देश दिए।
बिजेंद्र सिंह ने कहा कि आरओबी निर्माण हेतु नियमानुसार सभी कार्यवाही यथाशीघ्र पूरी करें ताकि आरओबी के निर्माण कार्य में अनावश्यक परेशानी व देरी न हो। उन्होंने डिस्कॉम के अधिकारियो से कहा कि यथाशीघ्र विभागीय कार्यवाही पूरी करें। उन्होंने सानिवि के अधिकारियों से कहा कि आवश्यक भूमि हेतु नोटिस जारी करने व अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही पूरी करें। इस दौरान एपीआरओ मनीष कुमार, एक्सईएन बीएल सोनी, एक्र्सएन अनिल पूनियां, वीएल सैनी, एईएन पूनम सहित अधिकारी मौजूद रहे।