चूरू : जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने आदेश जारी कर दीपावली पर्व पर नगरनिकायों व ग्राम पंचायत क्षेत्रों में मिट्टी के दीये विक्रय करने हेतु बाजार में आने वाले कुम्हारों व ग्रामीणों से किसी भी प्रकार का कर नहीं वसूलने के निर्देश दिए हैं। आदेशानुसार जिला कलक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि दीये विक्रेताओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो तथा मिट्टी के दीये के उपयोग हेतु आमजन को प्रोत्साहित किया जाए।