पिलानी : पिलानी पुलिस ने कस्बे के बस स्टैंड के पास एक युवक को देशी कट्टे के साथ पकड़ा है। जानकारी के अनुसार गांव देवरोड़ निवासी केशव उर्फ चीनू (19) पुत्र विनोद नायक, कट्टा लेकर घूम रहा था। पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए उसे हिरासत में ले लिया।
प्रारंभिक पूछताछ में युवक ने बताया कि यह देशी कट्टा उसे मुकुल निवासी पिलानी और आकाश उर्फ काली, निवासी अडूका ने उपलब्ध कराया था। पुलिस के अनुसार मुकुल पिलानी थाने का हिस्ट्रीशीटर है और उस पर कई अन्य मामले भी दर्ज हैं।
पकड़े गए युवक ने पुलिस को बताया कि उसके घर में आपसी विवाद चल रहा है, जिसके चलते उसे कुछ लोगों से खतरा महसूस हो रहा है और अपनी सुरक्षा के लिए उसने यह हथियार अपने पास रखा। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में सीआई नारायण सिंह, एएसआई शीशराम, कॉन्स्टेबल जयपाल, प्रवीण और धर्मवीर शामिल थे