दाधीच सेवा समिति का प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित
दाधीच सेवा समिति का प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित

झुंझुनू : दाधीच सेवा समिति का प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम केशव आदर्श विद्या मंदिर में रामनिवास दाधीच की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। समारोह का शुभारंभ मां दधिमती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया तथा रमेश दाधीच गुवाहाटी द्वारा स्वरचित मां दधिमती का मंगल पाठ किया गया। तत्पश्चात हुए कार्यक्रम में कक्षा 10, कक्षा 12, स्नातक, सरकारी सेवा, गुरुकुल में पढ़ने वाले विशेष योग्यजन 80 वर्ष से अधिक आयु के 151 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया।

इस अवसर पर अतिथियों द्वारा समारिका का विमोचन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच ने अपने संबोधन में सामाजिक समरसता और समाज को एक नई दिशा देने के लिए आह्वान किया साथ ही राजकीय सुविधाओं व ईडब्ल्यूएस आदि बनवाने के लिए प्रेरित किया। शहर में महर्षि दधीचि सर्किल हेतु आश्वस्त किया तथा दाधीच सेवा समिति को हर संभव मदद के लिए कहा। कार्यक्रम में संत रमाकांत, गोविंद दास इंद्रपुरा, ओमप्रकाश खटोड़, मोहनलाल बिरमी, श्याम सुंदर, पुरुषोत्तम दाधीच, राजेंद्र जोशी, हीरालाल शर्मा व भामाशाह संत कुमार दाधीच मंचासीन थे। कार्यक्रम में सचिव गौरव
दाधीच, विकास दाधीच, अमित दाधीच, महेश शर्मा, श्याम सुंदर दोबडा, मनोज कुमार दाधीच, योगेश दाधीच, हीरालाल सोलाना, प्रकाश शास्त्री, प्रीतम बिसाऊ, पवन खिरोड़, कमलेश दाधीच, कृष्ण कुमार सोलाना, सुनील चंदवा, शुभकरण मोतीसर, बबलेश दाधीच, राकेश जोशी, सुभाष जोशी, स्मारिका संपादक रामगोपाल शर्मा सहित जिले के 600 समाज बंधु उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सज्जन दाधीच व मुकेश दाधीच द्वारा किया गया।