विधानसभा उपचुनाव में एक प्रत्याशी कर सकेगा 40 लाख खर्च:गाजर का हलवा 300 रुपए किलो, चाय पिलाई तो 7 रुपए की रेट से जुड़ेगा हिसाब
विधानसभा उपचुनाव में एक प्रत्याशी कर सकेगा 40 लाख खर्च:गाजर का हलवा 300 रुपए किलो, चाय पिलाई तो 7 रुपए की रेट से जुड़ेगा हिसाब
झुंझुनूं : विधानसभा उपचुनाव में चाय-नाश्ते सहित चुनाव-प्रचार पर एक उम्मीदवार अधिकतम 40 लाख रुपए खर्च कर सकेगा। निर्वाचन आयोग ने खर्च सीमा तय कर दी है।
इसके तहत एक समर्थक को चाय पिलाने पर प्रत्याशी के खर्च में 7 रुपए जुडेंगे। समोसा- कचौरी खिलाई तो 15 रुपए खर्च में जुडेंगे। अगर भोजन पैकेट (पूड़ी, सब्जी, दाल, मिठाई, नमकीन, चावल, अचार) दिया तो प्रति पैकेट 80 रुपए और कोल्ड ड्रिंक पिलाई तो प्रति लीटर 40 रुपए जुड़ेंगे।
इसके अलावा कॉफी के 10 रुपए प्रति कप, आलू बड़ा 15 रुपए प्रति नग, पोहा प्लेट (100 ग्राम) 10 रुपए, नमकीन 160 रुपए किलो, जलेबी 120 रुपए प्रति किलो, लड्डू 150 रुपए किलो, मूंग / गाजर हलवा 300 रुपए प्रति किलो, दाल की पकौड़ी 150 रुपए प्रति किलो, केला 30 रुपए किलो, सेब 90 रुपए किलो, फिल्टर पानी प्रति केन (20 लीटर) 15 रुपए, मिनरल पानी प्रति लीटर 15 रुपए, मिनरल पानी (200 एमएल) 6 रुपए, जूस – प्रति गिलास (200 एमएल) 20 – रुपए, बूंदी 140 रुपए प्रति किलो के प्रत्याशी के हिसाब में जोड़ा जाएगा।
वीआईपी कुर्सी के 100 रुपए जुडेंगे
लिस्ट के तहत प्लास्टिक कुर्सी 7 रुपए, वीआईपी कुर्सी 100 रुपए, लकड़ी की टेबल 10 रुपए सहित अन्य सामान की दरें तय की गई हैं। पानी का टैंकर 400 रुपए (5000 लीटर प्रति टैंकर), जनरेटर 15 केवीए डीजल अतिरिक्त 2000 रुपए, जनरेटर 40 केवीए डीजल अतिरिक्त 3000 रुपए, एंप्लीफायर 300 रुपए, लाउड स्पीकर 300 रुपए, लीड माइक 150 रुपए, कोर्ड लैस माइक 350 रुपए, वीडियो कैसेट मय वीडियोग्राफर 1000 रुपए, बैट्री 130 रुपए, साउंड मिक्सर 650 रुपए की दरें निर्धारित की गई हैं।
लकड़ी के कट आउट की रेट भी निर्धारित
चुनाव प्रचार सामग्री की दरों में झंडे प्लास्टिक 2 रुपए, झंडा कपड़ा का 10 रुपए (प्रति वर्ग फीट), कटआउट (प्रति नग) लकड़ी का 2000 रुपए व प्लास्टिक का 1100 रुपए, स्टीकर ए 4 साइज 10 रुपए सहित होर्डिंग, पोस्टर व बैनर की दरें भी तय की गई हैं। तीन पहिया वाहन मय पीओएल प्रति नग प्रतिदिन मय लाउड स्पीकर 1500 रुपए बिना लाउड स्पीकर 1000, चार पहिया वाहन मय पीओएल प्रति नग प्रतिदिन मय लाउड स्पीकर 2500 रुपए व बिन लाउड स्पीकर दर 1500 रुपए तय की गई हैं।