चूरू : जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने कहा है कि सहकारिता विभाग के सशक्तीकरण पर सरकार का फोकस है। आने वाले दिनों में विभाग और सहकारी समितियों की गतिविधियां बढाई जाएंगी। ऐसे में विभागीय अधिकारी पूरी ऊर्जा, सक्रियता, सजगता एवं सकारात्मक सोच के साथ काम कर विभागीय कार्यक्रमों को गति दें और अंतिम छोर के व्यक्ति तक इन योजनाओं का लाभ पहुंचाएं।
जिला कलक्टर शनिवार को अपने कक्ष में सहकारिता विभाग की गतिविधियों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंनेे कहा कि अधिकारी रोबोट नहीं बनें, अपना माइंड अप्लाई करें और देखें कि कैसे ज्यादा से ज्यादा किसानों को लाभान्वित किया जा सकता है। फील्ड में रहें, फीडबैक लें और देखें कि किन गतिविधियों की ज्यादा डिमांड है, उसके हिसाब से काम करें। जरूरत इस बात की है कि ग्राम सेवा सहकारी समितयां समुचित ढंग से फंक्शनल हों और ज्यादा से ज्यादा गतिविधियां कर आमजन को लाभान्वित किया जाए।
बैठक के दौरान उन्होंने समर्थन मूल्य पर मूंग खरीद की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी केंद्रों पर खरीद के लिए तुलाई, कांटों, आवक की समुचित व्यवस्था करें और यह सुनिश्चित करें कि किसान आराम से अपना मूंग सरकारी खरीद केंद्रों पर दे पाएं। उन्होंने कहा कि विभागीय लापरवाही के कारण किसानों के हित प्रभावित नहीं होने चाहिए।
जिला मुख्यालय पर प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोलने के संबंध में चर्चा करते हुए जिला कलक्टर ने अभी तक की उपलब्धि पर असंतोष जाहिर किया और कहा कि यह आम रोगियों के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकती है। उन्होंने कहा कि गढ़ में प्रस्तावित सेटेलाइट अस्पताल में यह जन औषधि केंद्र लोगों के लिए अधिक उपयोगी साबित हो सकता है। उन्होंने वहां इसे खोलने के लिए आवश्यक कार्रवाई के निर्देश प्रदान किए। इस दौरान जिला कलक्टर ने जिला उपभोक्ता होलसेल भंडार लिमिटेड एवं महिला भंडार पर दिवाली पर्व के लिए धनतेरस से दिवाली तक उपभोक्ताओं को उपभोक्ता सामान, पूजा संबंधी साामग्री आदि उपलब्ध कराने के लिए स्टॉल लगवाने एवं इसका प्रचार-प्रसार करने के लिए निर्देशित किया।
उप रजिस्ट्रार (सहकारी समितियां) विभा खेतान, केंद्रीय सहकारी बैंक प्रबंध निदेशक मदनलाल शर्मा, भूमि विकास बैंक के सचिव सुनील मांडिया ने विभागीय गतिविधियों के संबंध में बताया। इस दौरान एडीपीआर कुमार अजय, विशेष लेखा परीक्षक निशा कुमारी, सहकारिता विभाग के निरीक्षक एवं भंडार, क्रय-विक्रय सहकारी समितियां के निरीक्षक मौजूद रहे।