सिंघाना : सिंघाना कस्बे के मुख्य बाजार में दुकानों के सामने अतिक्रमण से आमजन को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। नो एंट्री घोषित होने के बावजूद दिन में भारी वाहनों के प्रवेश से यातायात व्यवस्था लगातार बिगड़ रही है। पुलिस द्वारा दुकानों के सामने लगे सामान को हटाने के लिए कई बार कार्रवाई की गई, लेकिन प्रभावी निगरानी न होने से जाम की स्थिति नियमित रूप से बन रही है। त्योहारों के दौरान हालात और भी बदतर हो जाते हैं, जिससे राहगीरों को आधे घंटे तक जाम में फंसे रहना पड़ता है।
पुलिस थाने में होने वाली सीएलजी बैठकों में यह मुद्दा बार-बार उठाया गया, लेकिन स्थायी समाधान न होने से स्थिति आमजन के लिए गंभीर समस्या बनी हुई है। लगातार जाम के कारण कई बार एंबुलेंस भी इसमें फंस जाती हैं, जिससे इमरजेंसी के दौरान मरीजों को गंभीर नुकसान झेलना पड़ता है।
राहगीर नरेश कुमार और राधेश्याम ने बताया कि बाजार में व्यापारियों द्वारा दुकानों के सामने सामान लगाने से मुख्य रास्ता संकरा हो गया है, जिससे वाहनों के आवागमन के कारण जाम की स्थिति बन जाती है। एंबुलेंस के रास्ते को लेकर पूर्व में कई बार पुलिस प्रशासन को सूचित किया गया, लेकिन कोई ठोस समाधान न होने से जाम की समस्या बनी हुई है।
ग्रामीणों ने कई बार पुलिस प्रशासन से यातायात व्यवस्था में सुधार की मांग की है, लेकिन पुलिस और प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाने से लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। पूर्व जिला कलेक्टर ने दिन में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई थी, लेकिन अब भारी वाहनों के प्रवेश से यातायात पूरी तरह से अव्यवस्थित हो गया है।
थानाधिकारी ने बताया कि पुलिस समय-समय पर अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाती है। त्योहारों के मद्देनजर मुख्य बाजार में जाम की स्थिति बनी हुई है, जिसे जल्द ही अभियान चलाकर नियंत्रित किया जाएगा।