[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पेट में गाय के सींग घुसने से महिला की मौत:पेड़ से टहनियां काटते समय नीचे गिरने से हादसा, रेफर करने पर रास्ते में तोड़ा दम


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

पेट में गाय के सींग घुसने से महिला की मौत:पेड़ से टहनियां काटते समय नीचे गिरने से हादसा, रेफर करने पर रास्ते में तोड़ा दम

पेट में गाय के सींग घुसने से महिला की मौत:पेड़ से टहनियां काटते समय नीचे गिरने से हादसा, रेफर करने पर रास्ते में तोड़ा दम

चूरू : जिले के दूधवाखारा थाना के गांव सहजूसर में शुक्रवार को खेत में काम करते समय एक महिला गाय की चपेट में आ गई, जिससे महिला के पेट में गाय के सींग घुस गए। गंभीर हालत में परिजनों ने महिला को डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंचाया। घायल महिला की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक इलाज के बाद रेफर किया गया, जहां रास्ते में महिला की मौत हो गई।

दूधवाखारा थाने के हेड कॉन्स्टेबल गोपाल सिंह ने बताया कि सहजूसर निवासी शीशपाल जाट ने बताया कि उसकी पत्नी मंजू (39) शुक्रवार को खेत में खेजड़ी के पेड़ पर चढ़कर बकरियों के लिए टहनियां काट रही थी। इसी दौरान पैर फिसलने से नीचे गिर गई, जिससे नीचे खड़ी गाय के सींग उसके पेट में घुस गए, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई।

गंभीर हालत में परिजन तुरंत महिला को डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड लेकर पहुंचे। जहां मौजूद डॉक्टर ने महिला का इलाज किया। मगर महिला की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक इलाज के बाद रेफर किया गया, जहां रास्ते में सीकर के पास महिला की मौत हो गई। इस पर परिजन महिला को वापस डीबी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां दूधवाखारा पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।

Related Articles