[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

डिस्कॉम कर्मचारियों की डूंडलोद के ई-मित्र संचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग, एईएन को दिया ज्ञापन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़मुकुंदगढ़राजस्थानराज्य

डिस्कॉम कर्मचारियों की डूंडलोद के ई-मित्र संचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग, एईएन को दिया ज्ञापन

डिस्कॉम कर्मचारियों की डूंडलोद के ई-मित्र संचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग, एईएन को दिया ज्ञापन

मुकुंदगढ़ : डिस्कॉम कर्मचारियों ने डूंडलोद के एक ई-मित्र संचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर एईएन नाजिम जांगिड़ को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया ई-मित्र संचालक उपभोक्ताओं को भड़काकर फीडर इंजार्च पर झूठे व गलत आरोप लगाकर अधिकारियों को ज्ञापन दिलाता है जिससे फीडर इंचार्ज की छवि खराब होती है। ज्ञापन में बताया कि 17 अक्टूबर को राजस्व वसूली करने के लिए निगम कर्मचारी गए थे इस दौरान एक उपभोक्ता का गलती से कनेक्शन कट गया।

गलत कनेक्शन कट जाने की जानकारी मिलते ही कनेक्शन वापस जोड़ दिया गया था लेकिन इसके बावजूद ई-मित्र संचालक बार-बार उपभोक्ताओं को भड़काता है और झूठी शिकायतें करवाता है। ज्ञापन में यह भी आरोप है कि वह बिल के पैसे लेकर बिल टाइम पर जमा नहीं करता है इससे राजस्व वसूली में नुकसान हो रहा है। ज्ञापन देने वालों में फीडर इंचार्ज शमसाद अली, मनोहरलाल गुर्जर, अरविंद कुमार पबाना, राहुल कुलहरि, सुनील मुंड, भरतवीर खीचड़, संजय सैनी, अनिल भास्कर, विकास नेहरा, विजेंद्र सहारण, अरविंद कुमार, सुरेंद्र सहारण, हीरालाल मंडावा, विनोद लुहार शामिल थे।

Related Articles