[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

गाड़ी मालिक ने गाड़ी बेचकर धोखाधड़ी की:चाची की मौत का बहाना बनाकर गाड़ी ली,पैसे लौटाने से भी मना किया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

गाड़ी मालिक ने गाड़ी बेचकर धोखाधड़ी की:चाची की मौत का बहाना बनाकर गाड़ी ली,पैसे लौटाने से भी मना किया

गाड़ी मालिक ने गाड़ी बेचकर धोखाधड़ी की:चाची की मौत का बहाना बनाकर गाड़ी ली,पैसे लौटाने से भी मना किया

सीकर : सीकर के कोतवाली थाना इलाके में गाड़ी बेचने के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। मालिक ने पहले तो गाड़ी बेच दी और फिर रुपए लेकर गाड़ी भी वापस ले ली। अब पैसे और गाड़ी दोनों ही लौटाने से मना कर दिया है। कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सीकर शहर निवासी कय्यूम ने में कोतवाली थाने में रिपोर्ट देकर बताया है कि उन्होंने 30 में को i20 गाड़ी सहमुद्दीन से खरीदी। गाड़ी को 2 लाख में खरीदना तय हुआ। पहले कय्यूम ने 50 हजार रुपए दिए और फिर गाड़ी ले ली। इसके बाद बाकी डेढ़ लाख भी मोबाइल के जरिए ट्रांसफर कर दिए गए।

गाड़ी की 34 हजार रुपए की किश्त बकाया थी जो भी कय्यूम के द्वारा दे दी गई। उसके बाद 2 जुलाई को सहमुद्दीन ने कय्यूम को कॉल करके कहा कि उसकी चाची ने जहर खा लिया है तो उसे गांव जाना पड़ेगा ऐसे में उसे गाड़ी की जरूरत है। कय्यूम ने गाड़ी उसे दे दी। लेकिन पहले तो चाची की मौत का बहाना बनाकर और बाद में अन्य बात कहकर सहमुद्दीन ने गाड़ी नहीं लौटाई। साथ ही अब पैसे लौटाने से भी मना कर दिया है। फिलहाल कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Articles