कांग्रेस ने अमित ओला को प्रत्याशी बनाया:पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे अमित
कांग्रेस ने अमित ओला को प्रत्याशी बनाया:पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे अमित

झुंझुनूं : कांग्रेस ने विधानसभा उपचुनाव के लिए सात सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। झुंझुनूं से पूर्व परिवहन मंत्री, सांसद बृजेन्द्र ओला के बेटे अमित ओला को उम्मीदवार बनाया है। अमित ओला पहली बार विधानसभा का चुनाव लडेंगे। कांग्रेस ने लगातार 11वीं बार झुंझुनूं विधानसभा सीट से ओला परिवार के सदस्य को प्रत्याशी बनाया है। अमित ओला वर्तमान में चिड़ावा पंचायत समिति के सदस्य है।
झुंझुनू सीट पर ओला परिवार का दबदबा रहता आया है। दादा शीशराम ओला कांग्रेस का बड़ा चेहरा थे। अमित ओला के दादा शीशराम ओला मनमोहन सिंह सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे थे। वह कुल आठ बार विधायक और पांच बार सांसद रहे हैं। पिता बृजेन्द्र ओला के सांसद बनने पर झुंझुनू सीट खाली हुई। वे लगातार चौथी बार विधायक बने थे। गहलोत सरकार में मंत्री भी रहे थे। झुंझुनूं ओला परिवार की परंपरागत सीट मानी जाती है।
पत्नी भी लड़ चुकी है विधायक का चुनाव
अमित की पत्नी आंकाक्षा ओला भी दिल्ली के मॉडल टाउन से एमएलए का चुनाव लड़ चुकी हैं। साथ ही आकांक्षा के पिता कर्ण सिंह तीन बार एमएलए रह चुके हैं। आकांक्षा फिलहाल दिल्ली में महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव हैं।
1996 के बाद नहीं मिली जीत
झुंझुनूं विधानसभा सीट भाजपा के लिए मुश्किल भरी सीट है। बीजेपी को आखिरी बार 1996 में हुए उपचुनाव में जीत मिली थी। बीजेपी प्रत्याशी मूल सिंह ने कांग्रेस के बृजेंद्र ओला को हराया था। उसके बाद से यहा कमल का फूल नहीं खिला है।