अपराधों पर अंकुश लगाने की मांग, एसडीएम को ज्ञापन
अपराधों पर अंकुश लगाने की मांग, एसडीएम को ज्ञापन

मलसीसर : नौजवान सभा के कार्यकर्ताओं ने जिले में बढ़ते अपराधों पर रोकथाम लगाने की मांग को लेकर सोमवार को एसडीएम पंकज शर्मा व एसएचओ कैलाशचंद्र को ज्ञापन सौंपा है। भारत की जनवादी नौजवान सभा के तहसील अध्यक्ष साहिल ख़ान के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में बताया कि जिले भर में बढ़ रहे चोरी, डकैती, रेप व सट्टे जैसे अपराध को रोकने तथा अपराधियों की धरपकड़ के लिए स्पेशल टास्क फोर्स गठित कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। किसान सभा के अरविंद गढ़वाल, देवकीनंदन बसेरा, प्रमोद कुमार, इशाक ख़ान, सोनू, रामनिवास, सुरेंद्र कुमार, अभिषेक डूडी, संदीप मोगा, रवि कुमार मौजूद थे।