खेतड़ी नगर : शहीद धर्मपाल सैनी राउमावि गोठड़ा के तत्वाधान में केसीसी के नेहरू मैदान में चल रही 68 वीं जिला स्तरीय एथेलेटिक्स अंडर 17-19 वर्षिय छात्रा खेल प्रतियोगिता के चौथे दिन सोमवार को हेमर थ्रो, रिले दौड़, ऊंची कुद व तीन हजार मीटर वॉक प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता संयोजक प्रधानाचार्य डॉ दीपक कुमार ने बताया कि 68 वीं जिला स्तरीय एथेलेटिक्स प्रतियोगिता में जीले की कुल 90 टीमो के करीब पांच सौ छात्राएं भाग ले रही है। प्रतियोगिता के चौथे दिन दोनों वर्गो में विभिन्न पांच प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ।
उमेश स्वामी, भीखाराम, प्रतियोगिता सह सयोजक शबनम शैयद ने बताया कि अंडर 19 हेमर थ्रो प्रतियोगिता में जवाहर मेमोरियल मानोता खुर्द की सरीता प्रथम, शहीद धर्मपाल सैनी राउमावि गोठड़ा की आरती द्वितीय, जवाहर मेमोरियल मानोता खुर्द की पुष्पा तृतीय स्थान पर रही इसी प्रकार अंडर 17 में राउमावि कल्याणपुरा की निकिता प्रथम, राउमावि चिराणी की तनु द्वितीय स्थान पर रही। अंडर 19 में 100 गुणा चार मीटर रिले दौड़ में राउमामवि अजीतगढ की टीम प्रथम, राउमावि बबाई द्वितीय, राउमावि मांदरी तृतीय, अंडर 17 में राउमावि पुरानाबास प्रथम, शहीद धर्मपाल सैनी राउमावि गोठड़ा द्वितीय, चार गुणा 400 मीटर रिले दौड़ अंडर 19 में टैोर पब्लिक स्कूल चला प्रथम, राउमावि चिचड़ौली द्वितीय, शहीद धर्मपाल सैनी राउमावि गोठड़ा तृतीय स्थान पर रही। अंडर 17 में राउमावि तातीजा प्रथम, पुरानाबास द्वितीय व शहीद धर्मपाल सैनी राउमावि गोठड़ा तृतीय स्थान पर रही। ऊंची कुंद अंडर 19 में बड़ाऊ की मोनिका प्रथम, बबाई की सोनिया द्वितीय, अंडर 17 में डाडा फतेहपुरा की कनिष्का कंवर प्रथम, अजीतगढ की मुस्कान द्वितीय, जहाज की काजल गुर्जर तिसरे स्थान पर रही। तीन हजार वॉक अंडर 19 में जवाहर मेमोरियल मानोता खुर्द की मोनिका प्रथम, महरौली की मीना यादव द्वितीय, गाडराटा की भावना जौशि तृतीय, अंडर 17 में बांकोटी की प्रियंका प्रथम, गाडराटा की नीरू गुर्जर द्वितीय व अजीतगढ की मुस्कान तृतीय स्थान पर रही। प्रतियोगिता का समापन मंगलवार सुबह नौ बज किया जाएंगा।