[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

ढहरवाला क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन:फाइनल मैच में गुढा की टीम ने राजनगर की टीम को आठ विकेट से हराकर जीता खिताब


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

ढहरवाला क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन:फाइनल मैच में गुढा की टीम ने राजनगर की टीम को आठ विकेट से हराकर जीता खिताब

ढहरवाला क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन:फाइनल मैच में गुढा की टीम ने राजनगर की टीम को आठ विकेट से हराकर जीता खिताब

खेतड़ी : खेतड़ी क्षेत्र की ग्राम पंचायत संजय नगर के ढाणी ढहरवाला में चल रही ढहरवाला क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन समारोह पूर्वक किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी मनोज घुमरिया थे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता रोहिताश नटवाडिया ने की। ढहरवाला क्रिकेट क्लब की ओर से करवाई जा रही प्रतियोगिता में 25 टीमों ने भाग लिया था। जिसका फाइनल मैच गुढ़ा व राजनगर की टीम के बीच खेला गया। जिसमें गुढा की टीम ने 8 विकेट से जीत हासिल की।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मनोज घुमरिया ने कहा कि खेलों से आपसी सद्भावना बनी रहती है। ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों के आयोजन होने से प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मौका मिलता है। इस दौरान विजेता टीम को मुख्य अतिथि ने ट्रॉफी व 21 हजार रुपए नगद व उपविजेता टीम को ट्रॉफी व 11 हजार रुपए देकर सम्मानित किया।

इस मौके करणी सेना जिलाध्यक्ष सुरेंद्र फौजी, मानसिंह, नवल बुलडक, मदन जीतरवाल, नाथाराम नटवाडिया, राजेंद्र मीणा, रामनिवास, सरदार सिंह पूर्व सरपंच, रोहित, दिनेश जितरवाल, पवन नटवाड़िया, शशि मीणा, हंसराम जितरवाल, मुखराम जीतरवाल और जगदीश मीणा सहित अनेक लोग मौजूद थे।

Related Articles