[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नंगे पांव 3000 मीटर दौड़ी वंदना, पाया तीसरा स्थान, बोलीं- कमी से ट्रैक छोड़ती तो गलत होता


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरटॉप न्यूज़ब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य

नंगे पांव 3000 मीटर दौड़ी वंदना, पाया तीसरा स्थान, बोलीं- कमी से ट्रैक छोड़ती तो गलत होता

नंगे पांव 3000 मीटर दौड़ी वंदना, पाया तीसरा स्थान, बोलीं- कमी से ट्रैक छोड़ती तो गलत होता

उदयपुर : जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में रविवार को 14 साल की वंदना गुर्जर के हौसले ने दर्शकों को भी हैरान कर दिया। वह नंगे पांव थी और 400 मीटर के ट्रैक पर साढ़े सात चक्कर लगाकर 3000 मीटर रेस में तीसरे नंबर पर रही। मावली के गोविंदपुरा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 8वीं की छात्रा वंदना परिणाम से संतुष्ट थी। वह बोली- जूते होते तो सहूलियत होती, लेकिन सिर्फ इसके अभाव में ट्रैक छोड़ देती तो जीत की जिद पूरी नहीं होती।

वंदना के हौसले की विभाग के अधिकारियों ने भी तारीफ की। बतौर अतिथि आए अंबा माता थानाधिकारी डॉ. हनवंत सिंह राजपुरोहित ने बच्चों को पुलिस और फौज का लक्ष्य लेकर देश सेवा करने का आह्वान किया। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों से आए खिलाड़ियों से कहा- लगातार मेहनत करते रहें, सफलता निश्चित मिलेगी। मीडिया प्रभारी देवीलाल रावत ने बताया कि बंगाल से आए दर्शक ने बच्चियों की प्रतिभा से प्रेरित होकर पुरस्कृत किया। मुख्य संयोजक संजय बडाला ने बताया कि सुदूर ग्रामीण के बालक बालिका खेलकूद की सुविधाओं के अभाव में भी एथलेटिक्स के हर स्पर्धा में खरे उतर रहे हैं।

शॉटपुट में देवांश, लंबी कूद में अनिकेत और 1500 मीटर दौड़ में धर्मचंद प्रथम, 19 वर्ष छात्र शॉट पुल में डीपीएस के देवांश प्रथम, भूपाल नोबल्स के मानव द्वितीय, लंबी कूद में सेंट एंथोनी के अनिकेत प्रथम और तुलसी अमृत कानोड़ के पवन मीणा द्वितीय, 1500 मीटर दौड़ में बछार के धर्मचंद प्रथम, देमत स्कूल का सुनील द्वितीय, 500 मीटर तेज चाल में राहुल मीणा प्रथम और देमत विद्यालय का कमलेश द्वितीय स्थान पर रहा। पोल वॉल्ट में कालिया बावसी स्कूल का शैलेश मीणा प्रथम, ऊंची कूद में तुलसी अमृत कानोड़ का दिनेश प्रथम और डिस्कवरी भींडर जतिन द्वितीय स्थान पर रहा। त्रिकूद में सेंट एंथोनी से अनिकेत प्रथम और तुलसी अमृत कानोड़ के महावीर द्वितीय रहे। वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक महेश झाला और दिनेश डामोर ने बताया कि 19 वर्ष छात्र में भाला फेंक में कालिया बावसी की संतू कुमारी प्रथम रही। ऊंची कूद में फतेह स्कूल की भूमिका डांगी प्रथम और कालिया बावसी की सुनीता कुमारी द्वितीय। तश्तरी फेंक में कालिया बावसी की संतू कुमारी प्रथम और रेजिडेंसी की जाह्नवी कलासुआ द्वितीय रहीं। 800 मीटर दौड़ में मेनार की नैना मेनारिया प्रथम और बछार की तारा गायरी द्वितीय रहीं, जबकि 1500 मीटर दौड़ में मेनार की नैना मेनारिया प्रथम और लोहारचा की गुड़िया कुमारी द्वितीय रहीं। त्रिकूद में कालिया बावसी की सुनीता कुमारी प्रथम और सेंट एंथोनी बलीचा की कनक मीना द्वितीय रही। 17 वर्ष छात्रा वर्ग में लंबी कूद में भल्लों का गुड़ा की अनीता डांगी प्रथम और रेजिडेंसी की कुसुम खरवड़ द्वितीय स्थान पर रही। 1500 मीटर की दौड़ में बछार की तारा कुमारी प्रथम और बछार की पारकी कुमारी द्वितीय रही। ऊंची कूद में वरडा की दिव्या कुंवर प्रथम और जावर माइंस की मोनिका मीणा द्वितीय रही। त्रिकूद प्रतियोगिता में भल्ला का गुड़ा की अनीता डांगी प्रथम और मेड़ता मावली की कृष्णा कंवर राव द्वितीय रही। 17 वर्ष छात्र में त्रिकूद प्रतियोगिता में सेंट एंथोनी के नमन प्रथम और पडुणा का संजय मीणा द्वितीय रहा। गोला फेंक में भटेवर का कौशल प्रथम और सेंट एंथोनी का वंश द्वितीय, पैदल स्पर्धा में बछार के पुष्कर प्रथम रहे।

बेटियों ने लंबी दूरी तक भाला फेंका। मावली की वंदना के पास पीटी शूज नहीं थे। फिर भी 400 मीटर ट्रैक के साढ़े 7 चक्कर पूरे किए।

Related Articles