[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मंदिर में व्यक्ति पर जानलेवा हमले के आरोपी गिरफ्तार:बबाई पुलिस ने दोनों बदमाशों को गाडराटा बस स्टैंड से दबोचा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़बबाईराजस्थानराज्य

मंदिर में व्यक्ति पर जानलेवा हमले के आरोपी गिरफ्तार:बबाई पुलिस ने दोनों बदमाशों को गाडराटा बस स्टैंड से दबोचा

मंदिर में व्यक्ति पर जानलेवा हमले के आरोपी गिरफ्तार:बबाई पुलिस ने दोनों बदमाशों को गाडराटा बस स्टैंड से दबोचा

बबाई : बबाई पुलिस ने देर शाम जानलेवा हमले के आरोप में फरार दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। इन आरोपियों ने एक व्यक्ति पर मंदिर में पूजा के दौरान धारदार हथियारों से हमला किया था, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था।

थानाधिकारी सरदारमल यादव ने बताया कि थाना क्षेत्र के सिलाटी निवासी प्रहलाद सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका बेटा मूलचंद 8 सितंबर की सुबह पूजा करने के लिए शिवालय गया था। इस दौरान गांव के सुरेंद्र, संदीप, नेतराम, मुकेश, विजेंद्र, अशोक, नरेश, रोहिताश, दीपचंद, अमित और पप्पू एक राय होकर धारदार हथियारों से लैस होकर आए। उन्होंने पूजा कर रहे मूलचंद पर हमला किया, जिससे उसका एक हाथ कट गया। शोरगुल सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन आरोपी उसे गंभीर अवस्था में छोड़कर भाग गए।

घायल मुलचंद को नीमकाथाना अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर होने पर जयपुर रेफर कर दिया गया। पीड़ित ने बताया कि आरोपी पुरानी रंजिश के कारण पहले भी मारपीट की घटनाएं कर चुके हैं। मामले को गंभीरता से लेते हुए एएसपी गिरधारी लाल शर्मा ने एक विशेष टीम का गठन कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए।

पुलिस की टीम आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थी कि इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि जानलेवा हमला करने वाले आरोपी गाडराटा बस स्टैंड पर आए हुए हैं। पुलिस ने दबिश देकर सिलाटी निवासी अशोक पुत्र बहादुर मल गुर्जर और सुरेंद्र पुत्र नेतराम गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया। थानाधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है और वारदात में शामिल अन्य लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। इस दौरान टीम में थानाधिकारी सरदारमल यादव, एएसआई राजकुमार, कांस्टेबल राजेश कुमार, मुकेश कुमार, राजू सिंह आदि शामिल थे।

Related Articles