[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

एचएस और उसका साथी हो गए फरार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसुलताना

एचएस और उसका साथी हो गए फरार

हिस्ट्रीशीटर के घर से चार गिरफ्तार, दो फरार, कैंपर व बाइक को किया जब्त

सुलताना : पुलिस ने गश्त के दौरान हिस्ट्रीशीटर के घर पर दबिश देकर चार जनों को गिरफ्तार किया है। वहां से कैंपर और बाइक को भी जब्त किया गया है। हालांकि पुलिस को देखकर एक हिस्ट्रीशीटर और उसका साथी वहां से फरार हो गए। फरार आरोपियों में एक इनामी आरोपी भी शामिल है।

सुलताना थानाधिकारी भजनाराम ने बताया कि गश्त के दौरान एजीटीएफ के हेड कांस्टेबल ने सूचना दी कि सुलताना थाने का हिस्ट्रीशीटर अंकुर कुमार महरमपुर और इनामी आरोपी रजनीश डारा किशोरपुरा अभी जमानत पर बाहर आए बगड़ थाने के हिस्ट्रीशीटर नितेश उर्फ ब्लेकिया माखर की ढाणी के घर पर हैं। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची। वहां पर एजीटीएफ टीम से विक्रम सिंह, अंकित ओला, अमित मोटसरा, विक्रम, बुलेश, चालक पवन कुमार भी मौजूद थे।

पुलिस ने ब्लेकिया के घर पर दबिश दी तो वहां चार संदिग्ध युवक मिले। इनमें माखर निवासी राहुल पूनियां, नबीपुरा थाना सदर फतेहपुर निवासी जोरावर सिंह, बिशनपुरा थाना सूरजगढ़ के संदीप कुमार और माखर निवासी अंकित जाखड़ शामिल थे। पूछताछ में उन्होंने बताया कि हिस्ट्रीशीटर अंकुर कुमार महरमपुर, रजनीश डारा किशोरपुरा से उनकी दोस्ती है। वह गैंग के रूप में काम करते हैं। इस पर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। वहीं पुलिस की गाडियों को देखकर एचएस अंकुर कुमार और रजनीश डारा खेतों की तरफ भाग गए। आरोपी रजनीश डारा कैंपर से और अंकुर बिना नम्बर की बाइक से आए थे। पुलिस ने कैंपर ओर बाइक को जब्त कर लिया है। पुलिस को आशंका है कि आरोपी किसी बड़ी वारदात की योजना बना रहे थे। इससे पहले ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

यह थे पुलिस टीम में शामिल

पुलिस टीम में थानाधिकारी भजनाराम, हेड कांस्टेबल राजकुमार, दयाराम, सुधीर सिंह, कांस्टेबल सुरेंद्रसिंह, कृष्ण कुमार, स्नेह कुमार, मनोज कुमार आदि शामिल थे।

Related Articles