[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जयपुर में गैस सिलेंडर से भरा ट्रक दुकान में घुसा:पिकअप को बचाने के चक्कर में टकराया, ट्रक में भरे थे 350 गैस सिलेंडर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

जयपुर में गैस सिलेंडर से भरा ट्रक दुकान में घुसा:पिकअप को बचाने के चक्कर में टकराया, ट्रक में भरे थे 350 गैस सिलेंडर

जयपुर में गैस सिलेंडर से भरा ट्रक दुकान में घुसा:पिकअप को बचाने के चक्कर में टकराया, ट्रक में भरे थे 350 गैस सिलेंडर

जयपुर : जयपुर के कालवाड़ इलाके में रविवार सुबह गैस सिलेंडर से भरा एक ट्रक दुकान में घुस गया। सामने से आ रही पिकअप को बचाने के चलते ट्रक अनियंत्रित हो गया। हादसे के समय ट्रक में 350 गैस सिलेंडर भरे थे। कालवाड़ थाना पुलिस ने सूचना पर पहुंचकर घायल ड्राइवर का प्राथमिक उपचार करवाया।

SI दिनेश ने बताया- हादसा सुबह करीब 7 बजे बिदोकिया बस स्टेंड पर हुआ। एचपी कंपनी के गैस सिलेंडर से भरा एक ट्रक कालवाड़ रोड पर जा रहा था। बिदोकिया बस स्टेंड से जाते समय अचानक सामने से तेज रफ्तार पिकअप आ गई। जिससे बचाने के चलते ड्राइवर ने ट्रक को रोड से नीचे उतारा। अनियंत्रित होकर ट्रक रोड किनारे स्थित एक दुकान में जा घुसा।

ट्रक की टक्कर से दुकान का शटर व आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। कालवाड़ थाना पुलिस दुकान में ट्रक के घुसने की सूचना पर मौके पर पहुंची। पुलिस ने हादसे में घायल ड्राइवर का प्राथमिक उपचार करवाया। गैस सिलेंडर को क्षतिग्रस्त ट्रक से निकालकर दूसरी गाड़ियों में भरकर गोदाम पहुंचाया गया। पुलिस का कहना है कि हादसे के समय ट्रक में करीब 350 गैस सिलेंडर भरे थे। गनीमत रही कि बड़ा हादसा होने से बच गया।

Related Articles