जयपुर : मैं छोटे शहर से जरूर हूं, लेकिन मेरे ख्वाब बड़े हैं। ऐसा नहीं है कि सिर्फ मेट्रो सिटीज की गर्ल्स ही ताज जीत सकती हैं, ताज पर सभी का हक है। ये कहना था एलीट मिस राजस्थान-2024 सीजन-11 में सेश पहनने वाली छोटे शहरों से आईं गर्ल्स का। वे सीजन-11 की सेश सेरेमनी और टॉप 29 की अनाउंसमेंट में शामिल हो रही थीं। सभी को सेश पहनाए गए और उन्होंने अपनी स्टोरी बयां की। सेरेमनी के चीफ गेस्ट जगदीश चंद्र और पवन गोयल व जेडी माहेश्वरी विशिष्ट अतिथि थे, जिन्होंने फाइनलिस्ट को मोटिवेट किया। इस मौके पर शीना पराशर ने एलीट मिस राजस्थान में सभी का वेलकम किया। शीना ने कहा कि आज हम सभी एलिट वालों के लिए बड़ा दिन है। राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लडकियों ने एलीट के लिए ऑडिशन दिए और उनमें से टॉप 29 ने फाइनल में जगह बनाई।
सेरेमनी में किसान बेटी भी थी तो कोई टीचर और कोई आईटी सेक्टर से थीं। कुछ ऐसी भी थीं, जिनसे बचपन में मां को खोया तो किसी ने पिता को। छोटे शहर से आई गर्ल्स ने बताया, कि पेरेंट्स की जिम्मदारी भी है और ताज के लिए कॉम्पीटिशन भी कर रहे हैं।
एलीट मिस राजस्थान के डायरेक्टर-फाउंडर गौरव गौड़ ने बताया, कि पिछले 10 साल राजस्थान में विमेन एम्पावरमेंट के लिए काम कर रहे हैं। एलीट मिस राजस्थान के प्लेटफॉर्म से निकली हुई हजारों लड़कियां मॉडलिंग-एक्टिंग के फील्ड में पहचान बना चुकी हैं। सिर्फ जयपुर में एलीट से निकली 200 से ज्यादा लड़कियां अपने पैरों पर खड़ी हैं।