सीकर में पिस्टल के साथ युवक गिरफ्तार:बैग खोला तो नीचे गिरी, वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा था
सीकर में पिस्टल के साथ युवक गिरफ्तार:बैग खोला तो नीचे गिरी, वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा था

सीकर : सीकर की उद्योग नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बाजार में पिस्टल लेकर घूम रहे युवक को गिरफ्तार किया है। कॉन्स्टेबल तामिल कराने के लिए पिपराली रोड पर गया हुआ था। इस दौरान एक युवक के बैग से पिस्टल मिली।
एएसआई प्रभु सिंह में जानकारी देते हुए बताया कि उद्योग नगर पुलिस थाने से कॉन्स्टेबल बाबूलाल तामिल करवाने के लिए पिपराली रोड पर गया हुआ। इस दौरान वहां पर एक युवक ने अपने बैग की चेन खोली तो बैग में से पिस्टल नीचे गिर गई। कॉन्स्टेबल की नजर पिस्टल पर गई। जिसके बाद कॉन्स्टेबल ने पुलिस टीम को सूचना दी। मौके पर कॉन्स्टेबल देवीलाल, कॉन्स्टेबल विकास व हेड कांस्टेबल संत कुमार पहुंचे।
पुलिस टीम ने युवक को रोककर पूछताछ की तो वह कोई संतुष्ट जवाब नहीं दे पाया और न ही पिस्टल का कोई लाइसेंस उसके पास मिला। जिसके बाद पुलिस ने युवक को डिटेन कर लिया। पकड़े गए युवक की पहचान अक्षत शर्मा (20) निवासी गुंगारा (सीकर) के रूप में हुई है। संभावना जताई जा रही है कि आरोपी युवक किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए बाजार में पिस्टल लेकर घूम रहा था। फिलहाल पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच एएसआई बीरबल सिंह कर रहे है। कार्रवाई में कांस्टेबल देवीलाल,मनोज,बाबूलाल सहित अन्य की भूमिका रही।