[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

परियोजनाओं का आमजन को मिले समुचित लाभ, सुविधाओं का हो विस्तार : सुराणा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

परियोजनाओं का आमजन को मिले समुचित लाभ, सुविधाओं का हो विस्तार : सुराणा

जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने जिले के तारानगर मुख्यालय स्थित चौधरी कुंभाराम आर्य लिफ्ट कैनाल परियोजना, पीएचईडी प्रोजेक्ट के कार्य, वन विभाग द्वारा तैयार नेचर पार्क, नर्सरी एवं श्याम पांडिया स्थित लव कुश वाटिका का किया अवलोकन, श्याम पांडिया मंदिर में किए दर्शन, एसडीएम राजेंद्र कुमार सहित अधिकारी रहे मौजूद

चूरू : जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने रविवार को जिले के तारानगर के नेचर पार्क, पीएचडी प्रोजेक्ट के कार्य, चौधरी कुंभाराम आर्य नहर लिफ्ट परियोजना में पंप हाउस का अवलोकन किया और व्यवस्थाएं देखीं। इस अवसर पर जिला कलक्टर ने तारानगर के श्याम पांडिया स्थित लव कुश वाटिका का अवलोकन किया और मंदिर में दर्शन किए।

पंप हाउस का अवलोकन कर सुराणा ने कहा कि सरकार की परियोजनाओं का आमजन को समुचित लाभ मिले और सुविधाओं का विस्तार हो। नहर परियोजना से जलापूर्ति, सिंचित क्षेत्र, कवर किए जाने वाले क्षेत्र और फसल आदि कृषि गतिविधियों के बारे में जानकारी ली।

जिला कलक्टर ने तारानगर स्थित राजगढ़ – बूंगी परियोजना एवं मलसीसर (झुंझुनूं) परियोजना के इनटेक पंप हाउस, अधिशाषी अभियंता परियोजना खंड तारानगर कैंपस में ट्रीटमेंट प्लांट, फिल्टरेशन प्लांट, सीडब्ल्यूआर, पंपिंग स्टेशन – 5, रॉ वॉटर रिजर्वायर (राजगढ़ रोड), कैलाश फ्लूम, सोमसीसर स्थित चौधरी कुंभाराम आर्य लिफ्ट कैनाल के पंपिंग स्टेशन -4 एवं डिग्गी निर्माण के लिए तैयार की जा रही टाइल्स आदि का निरीक्षण कर जायजा लिया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। उन्होंने पंप स्टेशन पर पानी की पंपिंग, आपूर्ति एवं वितरण का जायजा लिया।

उन्होंने कहा कि डिग्गी निर्माण का कार्य निर्धारित समय पर पूरा करें। अभी फसल कटाई हो रही है इसलिए नहर परियोजना में बिछाई जाने वाली लाइन आदि का कार्य पूरा किया जाए। उन्होंने पीएचईडी प्रोजेक्ट के अधिकारियों से कहा कि जल वितरण व प्रोजेक्ट कार्य की मॉनिटरिंग करें। प्राप्त होने वाले पानी के अनुसार वितरण सुनिश्चित करें।

इसी क्रम में उहोंने मुख्यालय स्थित पार्क का अवलोकन कर सुविधाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने वन विभाग द्वारा तैयार नर्सरी का अवलोकन कर तैयार की जा रही पौध, आमजन को पौधों के वितरण, वृक्षारोपण अभियान अंतर्गत किए गए पौधरोपण आदि की जानकारी ली।

निरीक्षण के दौरान एसडीएम राजेंद्र कुमार, आईजीएनपी अधिशाषी अभियंता प्रभु सिंह, पीएचईडी एक्सईएन गोविंद सिंह, क्षेत्रीय वन अधिकारी सुरेंद्र सिंह, सहायक प्रोग्रामर महेंद्र कुमार, सहायक वन संरक्षक रणवीर सिंह सहित अधिकारी मौजूद रहे।

श्याम पांडिया मंदिर में किए दर्शन
इस अवसर पर जिला कलक्टर सुराणा ने तारानगर में पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित हो रहे श्याम पांडिया में लव कुश वाटिका का अवलोकन किया तथा श्याम पांडिया मंदिर में दर्शन किए।

उन्होंने कहा कि पर्यटन की संभावनाओं को देखते हुए श्याम पांडिया जिले के लिए अच्छी जगह है। क्षेत्र के लोगों की आस्था का प्रतीक है और पर्यटन गतिविधियों के लिए संभावनाएं भी हैं। क्षेत्र पर पर्यटन गतिविधियां बढ़ने से संपूर्ण जिले के विकास को गति मिलेगी। उन्होंने श्याम पांडिया क्षेत्र को और अधिक विकसित करने की निर्देश दिए। तारानगर एसडीएम राजेंद्र कुमार ने सभी व्यवस्थाओं की जानकारी दी।

Related Articles