व्यक्ति की जेब से रुपए और दस्तावेज चोरी:अस्पताल में लाइन में लगने के दौरान कटी जेब, चेकअप के लिए लाइन में लगा था पीड़ित
व्यक्ति की जेब से रुपए और दस्तावेज चोरी:अस्पताल में लाइन में लगने के दौरान कटी जेब, चेकअप के लिए लाइन में लगा था पीड़ित

चूरू : चूरू के डीबी अस्पताल में तबीयत खराब होने पर डॉक्टर को दिखाने के लिए आए व्यक्ति की जेब कट गई। घटना का पता बुजुर्ग को खुद की जेब चेक करने पर लगा। जिस पर बुजुर्ग ने घटना की शिकायत अस्पताल अधीक्षक डॉ. हनुमान जयपाल से की। जिस पर अस्पताल प्रशासन ने मामले की जांच करवाई है।
अस्पताल में आए वार्ड 55 निवासी आमीन चेजारा (50) ने बताया कि उसकी तबीयत खराब है। इसके चलते वह अस्पताल में फिजिशियन डॉक्टर को दिखाने के लिए आया था। आउटडोर के कमरा नंबर एक में फिजिशियन डॉक्टर को दिखाया था। जिस पर डॉक्टर ने अच्छी तरह से देखकर दवाई भी लिख दी थी। इसके बाद बीपी और शुगर चेक करवाने के लिए एनसीडी क्लिनिक में गया था। वहां लाइन लगी हुई थी। इसी दौरान किसी ने उसकी जेब काट ली। जिसमें करीब आठ हजार रुपए, आधार कार्ड के अलावा अन्य दस्तावेज भी थे।
आमीन चेजारा ने बताया कि यह घटना उसके साथ बीपी शुगर चेक करवाने के दौरान ही हुई है। इससे पहले नहीं हुई है। आउटडोर में ज्यादा भीड़ नहीं थी। इसलिए उसने तुरंत डॉक्टर को दिखाकर दवाई भी लिखवा ली थी। अस्पताल प्रशासन मामले की जांच गंभीरता के साथ करवा रहा है।