[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनू : सभापति एवं आयुक्त नगर परिषद ने तुलस्यान परिवार के सौजन्य से बांटे कंबल


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंराजस्थानराज्य

झुंझुनू : सभापति एवं आयुक्त नगर परिषद ने तुलस्यान परिवार के सौजन्य से बांटे कंबल

सभापति एवं आयुक्त नगर परिषद ने तुलस्यान परिवार के सौजन्य से बांटे कंबल

झुंझुनू : श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था एवं लायंस क्लब झुंझुनू के तत्वाधान में मुंबई प्रवासी सीए कृष्ण मुरारी तुलस्यान के आर्थिक सौजन्य से नगर परिषद सभापति श्रीमती नगमा बानो एवं आयुक्त दलित पूनिया द्वारा नगर परिषद के सफाई कर्मियों एवं आसपास के क्षेत्र में रहने वाले गरीब जरूरतमंद लोगों को सर्दी के मौसम में सर्दी से बचाव हेतु कंबल वितरण किए गए।
कंबल वितरण कार्यक्रम से पूर्व श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के ट्रस्टी डॉक्टर डीएन तुलस्यान, श्रवण केजडीवाल, सीए पवन केडिया, सुनील तुलस्यान, लायंस क्लब झुंझुनू सचिव शिव कुमार जांगिड़, रीजन चेयरमैन नरेंद्र व्यास, उपाध्यक्ष द्वितीय डॉ देवेंद्र सिंह शेखावत, उमर कुरेशी द्वारा सभापति एवं आयुक्त नगर परिषद को दुपट्टा औढाकर माल्यार्पण के साथ संस्था का प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया।
इस अवसर पर नगर परिषद के अधिशासी अभियंता रणजीत गोदारा, पूर्व चेयरमैन तय्यब अली, पीए अरविंद कुमार शर्मा, एसआई बाबूलाल चंदेल, पार्षद अजमत अली, रतन वर्मा, दीपक शर्मा एवं रामप्रताप सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Related Articles