हैंड ब्रेक फेल होने से खड़ा ट्रक दौड़ा:कार को टक्कर मारते हुए दुकान के बाहर लगी पटि्टयों से टकराया, लोगों ने ड्राइवर की पीटा
हैंड ब्रेक फेल होने से खड़ा ट्रक दौड़ा:कार को टक्कर मारते हुए दुकान के बाहर लगी पटि्टयों से टकराया, लोगों ने ड्राइवर की पीटा

चूरू : जिले के रतनगढ़ में चूरू रेलवे फाटक के पास ढलान में खड़े ट्रक का हैंडब्रेक फेल होने से ट्रक अपने आप आगे चल पड़ा। बिना ड्राइवर के ट्रक को आते देखकर लोगों में अफरा-तफरी मच गई। ट्रक एक कार को क्षतिग्रस्त कर दुकान के आगे लगी पट्टी से टकरा गया। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने ट्रक ड्राइवर की पिटाई कर दी।
घटना की सूचना मिलने पर सब इंस्पेक्टर देवी सहाय मौके पर पहुंचे, जो ड्राइवर को अपने साथ थाने लेकर आ गए। ड्राइवर से पूछताछ में सामने आया कि बीकानेर के कानासर निवासी भगवान सिंह राजपूत रेलवे के पाइप लेकर रतनगढ़ आया था। भगवन सिंह ने चूरू आउटर सिग्नल के पास बने फाटक को क्रॉस करने से पहले ढलान में ट्रक के हैंडब्रेक लगाकर पता पूछने के लिए नीचे उतर गया। इसी दौरान हैंडब्रेक का ऑयल लीक होने के कारण हैंडब्रेक फेल हो गया और ट्रक आगे चल पड़ा।
ट्रक के आगे खड़ी हरदेसर निवासी हरलाल पूनिया की कार को क्षतिग्रस्त कर कमल मुरारका की दुकान के आगे लगी पटि्टयों को क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना के बाद बवाल मच गया। मौके पर मौजूद लोगों ने बीच बचाव कर ड्राइवर को छुड़ाया। सब इंस्पेक्टर देवी सहाय ने बताया कि घटना के बाद आपस में मामला निपट गया और दोनों ही पक्ष ने पुलिस में कार्रवाई नहीं करवाई।