[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नीमकाथाना में खीर खाने से 25 से ज्यादा लोग बीमार:दो गंभीर हालत में जयपुर रेफर, दो मेडिकल टीम तैनात


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्यसीकर

नीमकाथाना में खीर खाने से 25 से ज्यादा लोग बीमार:दो गंभीर हालत में जयपुर रेफर, दो मेडिकल टीम तैनात

नीमकाथाना में खीर खाने से 25 से ज्यादा लोग बीमार:दो गंभीर हालत में जयपुर रेफर, दो मेडिकल टीम तैनात

नीमकाथाना : गांव में प्रसाद के लिए बनी खीर खाकर 25 से ज्यादा लोग बीमार हो गए। इसमें दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें जयपुर रेफर कर दिया गया है। मामला नीमकाथाना चुड़ला गांव का है। जहां फूड पॉयजनिंग का मामला सामने आया है। गंभीर हालत में एक महिला और एक बुजुर्ग को जयपुर रेफर किया गया है। चिकित्सा विभाग ने चुड़ला गांव और सांवलपुरा तंवरान में 1-1 टीम को तैनात किया है।

25 से ज्यादा लोग फूड पॉइजनिंग का शिकार

सांवलपुरा तंवरान के चुड़ला गांव में बुधवार रात को शरद पूर्णिमा पर मंदिर में खीर बनाई गई थी। रात को केवल 50 लोग ही मंदिर पर खीर लेने के लिए पहुंचे। इसके बाद सुबह गांव के करीब 30 घरों में खीर का वितरण घर-घर किया गया। खीर खाने के बाद गुरुवार शाम 4 बजे लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी। करीब 25 से ज्यादा लोग फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए। सांवलपुरा अस्पताल में 10 मरीज का उपचार जारी है। वहीं अजीतगढ़ अस्पताल में 13 मरीज का उपचार जारी है। जबकी चुडला गांव की चिकित्सा टीम लोगों के घरों में उपचार करने में लगी हुई है। गंभीर हालत में उमेद सिंह (70) और पूजा (20) को जयपुर रेफर किया गया है।

एक बुजुर्ग और लड़की को गंभीर हालत में जयपुर रेफर किया है।
एक बुजुर्ग और लड़की को गंभीर हालत में जयपुर रेफर किया है।

घर-घर इलाज के लिए पहुंच रही टीम

शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ मनीष जांगिड़ ने बताया- हाथीदेह, चीपलाटा और अजीतगढ़ उप जिला चिकित्सालय से चिकित्सा कर्मियों को बुला लिया गया है और एक टीम सांवलपुरा तंवरान के सरकारी अस्पताल में और दूसरी टीम चुडला गांव में तैनात कर रखी है। सावलपुरा तंवरान अस्पताल में 10 मरीज का उपचार जारी है और अजीतगढ़ अस्पताल में 13 मरीज का उपचार जारी है। जबकी चुडला गांव की चिकित्सा टीम वहां पर उन लोगों के घरों में उपचार करने में लगी हुई है जिन लोगों के यह शिकायत है।

मामले को लेकर चिकित्सा विभाग की टीम जांच कर रही है। टीम ने अंदेशा जताया है कि रात 12 बजे खीर बनाई गई थी। सुबह घर-घर खीर बांटी गई। उसके बाद लोग का बीमार होना शुरू हो गया। फिलहाल अजीतगढ़, सांवलपुरा तंवरान और चुड़ला गांव में चिकित्सा विभाग की टीम लोगों का उपचार कर रही है।

Related Articles