मलसीसर में शहीद गजराजसिंह निर्वाण रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू
मलसीसर में शहीद गजराजसिंह निर्वाण रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू
मालसीसर : मलसीसर कस्बे के राजकीय खेल मैदान पर गुरुवार को शहीद गजराजसिंह निर्वाण रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ मंडावा विधायक रीटा चौधरी के मुख्य आतिथ्य में हुआ। प्रतियोगिता का आयोजन इंडियन स्पोर्ट्स क्लब व ग्राम पंचायत के सहयोग से किया जा रहा है। अध्यक्षता सरपंच ताराचंद जांगिड़ ने की।
विशिष्ट अतिथि कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष सुशील खीचड़, अलसीसर सरपंच हारुण भाटी, झटावा सरपंच सुमेर सिंह सहारण, पूर्व सरपंच संतोष हाकिम थे। प्रतियोगिता में कुल 64 टीमें भाग ले रही है। विजेता टीम को 1.75 लाख व उपविजेता को 71 हजार की इनामी राशि दी जाएगी। मुख्य अतिथि रीटा ने कहा कि शहीद के नाम पर प्रतियोगिता का आयोजन करना गर्व की बात है। मुख्य अतिथि ने शहीद की मां सुरेश कंवर का भी सम्मान किया। मुख्य अतिथि ने शॉट लगाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
उद्घाटन मैच नयासर व बिसाऊ के बीच खेला गया जिसमें नयासर ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। इस अवसर पर हरिसिंह महला, नदीम चौहान, परमेंद्र खिंची, अखिल लुहारुका, कमलेश हमीरवासिया, कैप्टन ताज मोहम्मद, बिरबलसिंह महला, एडवोकेट रफीक खान सहित क्रिकेट प्रेमी मौजूद थे। संचालन बजरंगलाल नेहरा ने किया