बिसाऊ-मलसीसर सड़क की साइडों में इंटरलॉक का काम सही करवाने की मांग, कलेक्टर को शिकायत
बिसाऊ-मलसीसर सड़क की साइडों में इंटरलॉक का काम सही करवाने की मांग, कलेक्टर को शिकायत

बिसाऊ : मलसीसर-बिसाऊ सड़क के दोनों साइड में इंटरलॉक लगाने का काम सही नहीं किए जाने को लेकर गांगियासर निवासी एवं वक्फ बोर्ड के जिलाध्यक्ष इकबाल खान ने कलेक्टर से शिकायत की है। शिकायत में उन्होंने इस कार्य की जांच करवाने और काम को गुणवत्तापूर्ण करवाने की मांग की है। खान ने बताया कि बिसाऊ से मलसीसर सड़क के किनारे इंटरलॉक लगाए जा रहे हैं वे घटिया किस्म के हैं और काम भी तकमीने के अनुसार नहीं हो रहा है। उन्होंने इस कार्य की जांच करवाने की मांग की है।