[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

उप पंजीयक कार्यालय में गत दिनों से अधिकारी नहीं होने पर आम जन हो रहे परेशान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

उप पंजीयक कार्यालय में गत दिनों से अधिकारी नहीं होने पर आम जन हो रहे परेशान

उप पंजीयक कार्यालय में गत दिनों से अधिकारी नहीं होने पर आम जन हो रहे परेशान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : जिला मुख्यालय पर उप पंजीयक कार्यालय में गत तीन दिनों से अधिकारी नही होने से ,कार्यालय में आने वाले हो रहे हैं परेशान। चूरू जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष जमील चौहान ने ,चूरू जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा को पत्र देकर माँग करते हुवे कहा ,जिला मुख्यालय पर गत तीन दिनों से उप पंजीयक अधिकारी नही होने के कारण पूर्ण रूप से कार्य बंद है, जिससे आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है एवं राज्य सरकार को भी लाखों रुपयों का नुकसान हो चुका है। आमजन को अपने दस्तावेजो जैसे विक्रय- पत्र परित्याग -पत्र ,उपहार-पत्र ,वसीयतनामा, मुख़्तारनामा आदि दस्तावेज पंजीयन नही हो पा रहे हैं ।औरतें सुबह से शाम तक इंतजार में बैठी रहती हैं ,ओर ऐसे ही निराश होकर चली जाती है । इसी तरह बुज़ुर्ग आदमी व महिलाएं भी परेशान हो रही हैं ।चौहान ने कहा जिला मुख्यालय पर उप पंजीयक कार्यालय कार्य दिवस के तीन दिन लगातार बन्द होना बड़े दुर्भाग्य की बात है।जिला कलेक्टर से उप पंजीयक कार्यालय में बंद पड़े कार्य को सुचारु रूप से जल्द चालू करवाने का आग्रह किया । इस अवसर पर आरिफ पिथिसर, शकील दमामी, मनोज सेनी, जयचंद मेघवाल, जाफ़र खान, मक़सूद अली, राज कुमार लाम्बा आदि थे ।

Related Articles