राज्य स्तरीय विशेष योग्यजन पुरस्कार योजना में सम्मानित करने हेतु प्रस्ताव आमंत्रित
राज्य स्तरीय विशेष योग्यजन पुरस्कार योजना में सम्मानित करने हेतु प्रस्ताव आमंत्रित
नीमकाथाना : अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस 3 दिसम्बर, 2024 के अवसर पर राज्य स्तरीय विशेष योग्यजन पुरस्कार योजना में सम्मानित करने हेतु प्रस्ताव आमंत्रित किये गये है, राज्य के सर्वश्रेष्ठ विशेष योग्यजन व्यक्तियों एवं विशेष योग्यजनों के क्षेत्र में कार्यरत सर्वश्रेष्ठ / व्यक्तियों / संस्थाओं / कार्यालयों को पुरस्कारों के लिये 2 श्रेणियों में (वर्ष 2024-25 के लिए) इच्छुक आवेदक पात्रतानुसार श्रेणी में आवेदन जिला कार्यालय मे 21 अक्टूबर 2024 सायं 06:00 बजे तक आवश्यक रूप से जमा करवा देवें। इसके पश्चात प्राप्त होने वाले आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेगें। उक्त पुरस्कारों के लिये दिशा-निर्देश एवं आवेदन प्रारूप वेबसाइट http://dsap.rajasthan.gov.in/ पर उपलब्ध है।