झुंझुनूं : जिला निर्वाचन अधिकारी रामावतार मीणा आईएएस एवं जिला पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी आईपीएस द्वारा आगामी 13 नवम्बर को झुंझुनू विधानसभा मे होने वाले उप चुनाव के मध्यनजर संवेदनशील मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। उन्होंने वहां उपस्थित संबंधित अधिकारी / कार्मिक से मतदाताओं के प्रवेश, निकास, पीने के पानी, छाया, रैम्प, रोशनी आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने शहीद कर्नल जेपी जानू राउमावि, आर.आर. मोरारका कॉलेज, महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम सिटी स्कूल, पीएचईडी कार्यालय, जांगिड मंगल भवन, शहीद इन्द्र सिंह राउमावि सैनिकपुरा, सेठ मोतीलाल कॉलेज, जैन दादाबाड़ी बूथों का निरीक्षण किया। संबंधित को मतदाताओं की सुरक्षा, कानून-व्यवस्था एवं चुनाव प्रक्रिया की सुचारु रूप से संचालन सुनिश्चित करने हेतु विशेष दिशा-निर्देश दिए गए।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने इस दौरान सेठ मोतीलाल कॉलेज के शिक्षा संकुल में संग्रहण केन्द्र एवं मतगणना कक्ष का भी निरीक्षण किया। इस दौरान झुंझुनूं उपखण्ड अधिकारी हवाई सिंह यादव, तहसीलदार महेन्द्र मूंड, शहर कोतवाल पवन कुमार चौबे पुलिस निरीक्षक सहित मतदान केन्द्रों पर संबंधित बीएलओ भी उपस्थित रहे।
उन्होने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए हर संभव उपाय सुनिश्चित किए जाएं। साथ ही मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग निर्भीक होकर करने की अपील की गई है। चुनाव प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की बाधा या गड़बड़ी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, और उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।