[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

स्वीप गतिविधियों को लेकर बैठक का आयोजन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

स्वीप गतिविधियों को लेकर बैठक का आयोजन

स्वीप गतिविधियों को लेकर बैठक का आयोजन

झुंझुनूं  : आगामी विधानसभा उपचुनाव में स्वीप गतिविधियों को लेकर बुधवार को जिला परिषद सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार आर्य ने सभी विभागों के नोडल अधिकारियों को झुंझुनू विधानसभा उपचुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी विभागों के आपसी समन्वय से झुंझुनूं विधानसभा में मतदान दिवस 13 नवंबर 2024 को अधिक से अधिक मतदान सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि सभी विभागों के जिला कार्यालयों, उनके अधीनस्थ कार्यालयों तथा उनसे संबंधित क्षेत्र के कार्यालयों, सार्वजनिक स्थानों पर मतदाता जागरूकता संबंधी पोस्टर, बैनर आदि के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करते हुए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएं ।

संगठित व असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिकों को जानकारी दी जाए कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार उन्हें मतदान दिवस के दिन सवैतनिक अवकाश प्रदान किया गया है । इसी के साथ संबंधित एसोसिएशन, फैक्ट्री व उद्योग मालिकों को भी श्रमिकों को मतदान दिवस के दिन सवैतनिक अवकाश प्रदान करने के लिए पांबद किया जाए, ताकि प्रत्येक मतदाता की मतदान में भूमिका सुनिश्चित हो सके।

स्वीप नोडल अधिकारी सीईओ कैलाश चंद्र ने कहा कि उप चुनाव में मतदाता की मतदान में भागीदारी सुनिश्चित हो, इसके लिए व्यक्तिगत प्रयास करें। उन्होंने कहा कि मतदाताओं को जागरूक करने के लिए आंगनबाड़ी केन्द्रों, अस्पतालों व चिकित्सा संस्थानों, राशन की दुकानों, रोडवेज बस स्टैण्ड, सरकारी व गैर-सरकारी कार्यालयों, राजकीय व गैर -राजकीय विद्यालयों, ई-मित्रों, राजीविका समूहों के माध्यम से, मेडिकल स्टोर व फॉर्मेसी की दुकानों, नरेगा साइटों सहित स्थानों पर मतदाता जागरूकता के पोस्टर आदि लगाते हुए सार्वजनिक स्थानों पर भी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाए।

स्वीप के अतिरिक्त नोडल अधिकारी एवं महिला बाल विकास विभाग के उपनिदेशक बिजेन्द्र सिंह राठौड़ ने विभागवार गतिविधियों की चर्चा करते हुए समीक्षा की और स्वीप गतिविधियों के नियमित संचालन की बात कहीं । बैठक में स्कूल, कॉलेज, चिकित्सा सहित 21 से अधिक विभागों के विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles