सुरक्षित और कानूनी प्रवास के लिए शिविर 17 अक्टूबर को
सुरक्षित और कानूनी प्रवास के लिए शिविर 17 अक्टूबर को
चूरू : राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम (आरएसएलडीसी) द्वारा सुरक्षित और कानूनी प्रवास के लिए जागरूकता शिविर का आयोजन जिला मुख्यालय पर राजकीय आईटीआई में 17 अक्टूबर को किया जाएगा। आरएसएलडीसी के जिला कौशल सलाहकार जितेंद्र सिंह ने बताया है कि शिविर का उद्देश्य विदेश प्रस्थान के मामले में जागरूकता फैलाना और यात्रा के लिए सुरक्षित मार्गदर्शन प्रदान करना है। इस अवसर पर विदेश मंत्रालय, भारत सरकार के प्रॉक्टर ऑफ इमीग्रेशनरी महेन्द्र कुमार, आरएसएलडीसी प्रभारी अधिकारी गरिमा सिंह, सहायक प्रबंधक रमेश सांभरिया भी भाग लेंगे एवं युवाओं को जागरूक करेंगे। शिविर में संबंधित विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा चर्चा की जाएगी और यहां प्रवासियों को उचित मार्गदर्शन प्राप्त करने का अवसर मिलेगा।