धनूरी : धनूरी थाना इलाके के शोभा का बास में पुलिस से छीना छपटी व हाथापाई करने का मामला सामने आया है। घटना मंगलवार देर शाम की है। पुलिस ने इस मामले में दो भाइयों को शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया है।
हेड कॉन्स्टेबल धर्मवीर सिंह ने बताया मंगलवार देर शाम को सूचना मिली थी कि शोभा का बास में दो भाई रणजीत और अजीत शराब के नशे में हंगामा कर रहे हैं। अपनी मां के साथ मारपीट कर रहे हैं। इस पर कॉन्स्टेबल मानसिंह और चालक मुकेश के साथ मौके पर पहुंचा। जहां से दोनों भाइयों से समझाइश की। नहीं मानने पर दोनों को गाड़ी में बैठाकर थाना लाने लगे तो हमारे साथ भी अभद्र व्यवहार करने लगे। छीना छपटी करते हुए हाथापाई की। जिसके बाद दोनों को शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया। दोनों भाई आदतन शराबी हैं।
आए दिन शराब पीकर गांव में हंगामा करते रहते है। दोनों को एसडीएम कोर्ट में पेश किया था। जहां से दोनों को पाबंद कर छोड़ दिया है।