टैक्सी चालकों ने निकाली आक्रोश रैली:अवैध वसूली का किया विरोध, बोले- ट्रैफिक पुलिस भी दबाव में रहती
टैक्सी चालकों ने निकाली आक्रोश रैली:अवैध वसूली का किया विरोध, बोले- ट्रैफिक पुलिस भी दबाव में रहती

सीकर : शहर में असामाजिक तत्वों के द्वारा टैक्सी चालकों से अवैध वसूली करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर आज सीकर में सीकर ऑटो रिक्शा चालक यूनियन के द्वारा आक्रोश रैली निकाली गई। जो शहर के एसके स्कूल खेल ग्राउंड से शुरू होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची। जहां पर जिला पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव को ज्ञापन दिया गया।
सीकर ऑटो रिक्शा यूनियन के अध्यक्ष रामवतार सैनी ने बताया कि सीकर शहर में बस डिपो,डिपो तिराहा,बजरंग कांटा, सालासर बस स्टैंड सहित अन्य इलाकों में करीब 8 से 10 लोग हर ऑटो स्टैंड पर बैठे रहते हैं। और अपने हाथों में वह कॉपियां रखते हैं। जब टैक्सी चालक लाइन में लगने के लिए इन्हें पैसे देता है उसके बाद ही टैक्सी को लाइन में लगाते हैं। बिना लाइन के वहां कोई भी टैक्सी चालक सवारी नहीं बैठा सकता।
यदि कोई टैक्सी चालक सवारी बैठा भी लेता है तो अवैध वसूली गैंग के लोग उनके साथ मारपीट करते हैं और सवारी को भी वापस उतार देते हैं। वहां मौजूद ट्रैफिक पुलिसकर्मी भी अवैध वसूली गैंग के दबाव में रहते हैं। टैक्सी चालकों के साथ अवैध वसूली करने वाले इन ऑटो स्टैंड के पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी रिकॉर्ड है। लेकिन आज तक पुलिस थानों द्वारा उनकी न तो पहचान की गई। ना ही उनसे डायरियां और कॉपी जप्त की गई।
ऐसे में हमारी मांग है कि स्थाई यातायात बिंदु बनाया जाए, नवलगढ़ पुलिया के दोनों तरफ 100 मीटर के दायरे में टैक्सी को खड़ा नहीं करने दिया जाए, नगर परिषद के द्वारा आवंटित ऑटो स्टैंड के अतिरिक्त जो भी ऑटो स्टैंड है उन्हें खाली करवाया जाए। यातायात पुलिस और नगर परिषद के द्वारा ऑटो स्टैंड पर खड़े होने वाले ऑटो और टैक्सी की संख्या निश्चित की जाए। कल्याण सर्किल से सभी ऑटो को आने की अनुमति दी जाए। यदि उक्त मांगों का समाधान जल्द से जल्द नहीं होता तो मजबूरन हमें आंदोलन करना पड़ेगा। इस मौके पर भारतीय मजदूर संघ के जिला मंत्री राजेंद्र छबरवाल, जिलाध्यक्ष राजकुमार भास्कर, संरक्षक मनोहर लाल शर्मा सहित कई लोग मौजूद रहे।