सीकर में अवैध शराब की ब्रांच में युवक से मारपीट:परिजनों ने किया हंगामा, 4 घायल: ब्रांच बंद करने की मांग की
सीकर में अवैध शराब की ब्रांच में युवक से मारपीट:परिजनों ने किया हंगामा, 4 घायल: ब्रांच बंद करने की मांग की

सीकर : सीकर के अंबेडकर नगर इलाके में अवैध रूप से चल रही शराब की ब्रांच पर युवक से मारपीट करने का मामला सामने आया है। घटना के बाद घायल युवक के परिजनों ने ब्रांच पर हंगामा किया और ब्रांच बंद करने की मांग की। मामले में अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है। घटना मंगलवार देर रात की है।
घायल युवके के परिजन विकास कुमार ने बताया कि युवक अंबेडकर नगर में स्थित अवैध रूप से चल रही शराब की ब्रांच पर शराब पीने के लिए गया हुआ था। इस दौरान युवक के साथ वहां मौजूद सेल्समैन ने युवक से मारपीट की और उसकी बाइक भी तोड़ दी। घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे सीकर के एसके अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना के बाद देर रात को युवक के परिजन ब्रांच पहुंचे और जमकर हंगामा किया। आप है की घटना में घायल युवक के चार परिजन भी घायल हो गए हैं। जिसके बाद परिजनों व आस-पास के लोगों ने शराब की ब्रांच को बंद करने की मांग की है। वहीं लोगों ने ब्रांच से देसी व अंग्रेजी शराब की बोतलें भी बरामद की है।